भारतीय कृषि का किसी महत्त्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है?
छोटे जोत-क्षेत्र
भारतीय कृषि-क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम कब शुरू किया गया था?
वर्ष 1966
उस रोजगार की स्थिति को क्या कहते हैं जिसमें कृषि-श्रमिकों की उत्पादकता शून्य होती है?
प्रच्छन्न बेरोजगारी
गाँव में छोटे कस्बे और बाद में शहर तक लोगों के जाने को क्या कहते हैं?
चरणवार प्रवास
पूंजी बाजार में दीर्घावधि निधि प्राप्त की जा सकती है या तो कुछ संस्थाओं से उधार लेकर या –
प्रतिभूतियां जारी करके