किसी व्यक्ति के वास्तविक जीवन स्तर का आकलन किया जा सकता है –
प्रति व्यक्ति आय द्वारा
आय और उपभोग में किस प्रकार का संबंध है?
प्रत्यक्ष संबंध
जल आय बढ़ती है तो खपत भी किस अनुपात में बढ़ जाती है?
कम अनुपात में
राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?
किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा
सामूहिक खपत से तात्पर्य है –
देश के नागरिक द्वारा की गयी खपत