किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है –
अनुच्छेद 27 द्वारा
अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है?
29
भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेदअस्पृश्यता का उन्मूलन करता है?
17
कतिपय मौलिक अधिकार नहीं दिए जाते –
विदेशियों को
भारत में मूल अधिकार किस अधिकार के माध्यम से सुनिश्चित किए गये हैं?
संवैधानिक उपचारों का अधिकार