भारतीय सिविल सेवा में अर्हता प्राप्त प्रथम भारतीय कौन थे?
सत्येन्द्र नाथ टैगोर
किस गवर्नर ने भारत में पहली बार सिविल सेवाएं शुरू की थी?
लॉर्ड कॉर्नवालिस
इंग्लैंड के हाउस ऑफ़ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था?
वॉरेन हेस्टिंग्स
ईस्ट इंडिया कम्पनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था?
लॉर्ड कैनिंग
किस गवर्नर जनरल का नाम राज्य हड़प नीति (डॉक्ट्रीन ऑफ़ लैप्स) के साथ जुड़ा हुआ है?
लॉर्ड डलहौजी