क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है?
संवेग घटाने हेतु
भारत का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उवर्रक कारखाना कहाँ स्थापित किया गया?
सिंदरी में
किसकी विद्युत ऋणात्मकता सबसे अधिक होती है?
फ्लोरीन (F) की
याज्ञवल्क्य नारद कात्यायन तथा बृहस्पति स्मृतियों की रचना किस काल में हुई?
गुप्त काल में
किसेभारतीय सिनेमा का पिता कहा जाता है?
दादा साहेब फाल्के को