By | April 12, 2020

एक कॉलेज का विद्यार्थी अपने नगर की नगर परिषद् में चुने जाने का इच्छुक है | उसके नामांकन की वैधता अन्य शर्तों के साथ-साथ इस महत्तपूर्ण शर्त पर निर्भर होगी कि- 

उसका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो


एक ओवर में छह छक्के लगाने वाला पहला बल्लेबाज कौन था? 

गार्फील्ड सोबर्स


ऋतुसंहार किसका एक विख्यात काव्य है? 

कालिदास


ऋतुसंहार का सर्वप्रथम संपादन कलकत्ता से सन्‌ 1792 में किसने किया था? 

सर विलियम जोन्स


ऋतविक रोशन की प्रथम अभिनित फिल्म कोन सी है? 

कहो ना प्यार है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *