By Surendra | April 28, 2020 0 Comment 0% 319 Created by Surendra Physics GK Quiz Set 2 1 / 25 जब प्रकाश के लाल हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग होगा ? मैजेन्टा सफेद काला श्याम 2 / 25 सिलिकॉन क्या है ? इनमें से कोई नहीं सेमीकंडक्टर कंडक्टर इन्सुलेटर 3 / 25 निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ? दाब कार्य संवेग ऊर्जा 4 / 25 मानव के वे दो महत्वपूर्ण भाग कौन हैं जिनमे चुंबकीय क्षेत्र का उत्पन्न होना अनिवार्य है ? मांसपेशियाँ तथा ह्रदय हाथ और पैर नेत्र तथा दृक् तंत्रिका ह्रदय तथा मस्तिष्क 5 / 25 एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है ? 600 वाट 450 वाट 734 वाट 746 वाट 6 / 25 अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए निम्नलिखित में से किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए ? सिलिंडरी लेंस द्विफोकसी लेंस अवतल लेंस उत्तल लेंस 7 / 25 नेत्र लेंस में समायोजन की क्रिया होती है ? आयरिस द्वारा नेत्र लेंस द्वारा सिलियरी पेशियों द्वारा कॉर्निया द्वारा 8 / 25 यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा आकार में वस्तु के बराबर है तो दर्पण है ? इनमें से कोई नहीं समतल अवतल उत्तल 9 / 25 प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ? स्टोमाटा हरित लवक पत्ती जड़ 10 / 25 प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया ? रोमर गैलीलियो माइकेल्सन न्यूटन 11 / 25 हीरा का अपवर्तनांक है ? 2.42 है 1.77 है 1.47 है 1.44है 12 / 25 व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ? विद्युत चुम्बक स्थायी चुम्बक नाल चुम्बक सामान्य छड़ चुम्बक 13 / 25 माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ? घटती है बढ़ती है सहसा गिर जाती है वैसी ही रहती है 14 / 25 कमरे को ठंडा किया जा सकता है ? पानी के बहने से रसोई गैस से ठोस को पिघलाने से सम्पीड़ित गैस को छोड़ने से 15 / 25 चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ? समुद्र तट पर माउण्ट एवरेस्ट पर शिमला में समुद्र की गहराई पर 16 / 25 पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है जब प्रकाश जाता है ? हीरे से कांच में जल से कांच में वायु से जल में वायु से कांच में 17 / 25 रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ? संवेग संरक्षण बर्नोली प्रमेय ऊर्जा संरक्षण इनमें से कोई नहीं 18 / 25 विद्युत् चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ? कोबाल्ट लोहा ताँबा इनमें से कोई नहीं 19 / 25 निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ? अतिचालकता विषयक अनुसंधानों में पनडुब्बी नोदन में रॉकेट प्रौद्योगिकी में तुषारमुक्त प्रशीतित्रों में 20 / 25 बिजली के पंखे की गति बदलने के लिए प्रयुक्त साधन है ? स्विच रेक्टिफायर रेगुलेटर अन्य 21 / 25 समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ? वास्तविक वास्तविक और सीधा सीधा और आभासी आभासी और उल्टा 22 / 25 सामान्य नेत्र की रेटिना पर बननेवाला प्रतिबिंब होता है ? आभासी और सीधा आभासी और उल्टा वास्तविक और सीधा वास्तविक और उल्टा 23 / 25 किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? इनमें से कोई नहीं हिमीकरण वाष्पीकरण संघनन 24 / 25 निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ? 12 अप्रैल 2 मार्च 18 मार्च 21 जून 25 / 25 नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ? एल्युमिनियम सिलिकन यूरेनियम क्रोमियम कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is The average score is 60% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback