By Ruchika | May 4, 2020 0 Comment 0% 20 Chemistry GK Quiz Set 5 रसायन विज्ञान से सम्बंधित सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 निम्नलिखित रासायनिक तत्वों में से किस एक तत्व की अपनी सभी यौगिकों में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है ? कार्बन हाइड्रोजन फ्लोरीन ऑक्सीजन 2 / 25 निम्नलिखित में से कौन शुष्क धुलाई के काम आता है ? बेन्जीन हाइड्रोक्सिबेन्जीन नाइट्रोबेन्जीन क्लोरोबेन्जीन 3 / 25 मुख्य विधि जिसके द्वारा वातावरण में CO2 गैस कम होती है वह है ? उत्प्रेरकता संकलन प्रकाश-संश्लेषण इलेक्ट्रोलिसिस 4 / 25 उत्प्रेरक की खोज किसने की ? रदरफोर्ड लुईस कोसेल बर्जीलियस 5 / 25 प्याज-लहसून में गंध किस तत्व की उपस्थिति के कारण होता है ? क्लोरीन पोटैशियम लीथियम सोडियम 6 / 25 ऑक्सीजन की खोज किसने की ? प्रीस्टले इनमें से कोई नहीं रदरफोर्ड डेवी 7 / 25 निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ? इनमें से कोई नहीं न्यूट्रॉन प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन 8 / 25 परमाणु का द्रव्यमान किन मौलिक कणों पर निर्भर करता है ? इलेक्ट्रॉन व प्रोटॉन न्यूट्रॉन व प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन प्रोटॉन इलेक्ट्रॉन व न्यूट्रॉन 9 / 25 बढ़ते हुए पौधों को निम्नलिखित में से किस तत्व की सबसे अधिक मात्रा में आवश्यकता होती है ? कैल्सियम नाइट्रोजन फॉस्फोरस लौह 10 / 25 सैप्टिक टैंक से निकलने वाली गैसों के मिश्रण में मुख्यतः कौन-सी गैस होती है ? नाइट्रोजन अमोनिया मिथेन हाइड्रोजन 11 / 25 हँसाने वाली गैस है ? हीलियम नाइट्रोजन नाइट्रस ऑक्साइड हाइड्रोजन 12 / 25 किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम आवर्त सारणी का निर्माण किया ? इनमें से कोई नहीं लुईस मेंडेलीफ रदरफोर्ड 13 / 25 निम्नलिखित में से किसके उत्सर्जन से समभारिक का निर्माण होता है ? एक्स किरण अल्फा किरण गामा किरण बीटा किरण 14 / 25 लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन-सी धातु मिलायी जाती है ? निकेल रांगा मैंगनीज कैडमियम 15 / 25 डॉल्टन के परमाणु सिद्धांत के अनुसार कौन-सा सबसे छोटा कण स्वतंत्र रूप से रह सकता है ? अणु परमाणु धनायन ऋणायन 16 / 25 सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है ? इनमें से कोई नहीं वाशिंग सोडा बेकिंग सोडा सोडा एश 17 / 25 सर्वाधिक संख्या में समस्थानिक किसके पाये जाते हैं ? लेड यूरेनियम हाइड्रोजन पोलोनियम 18 / 25 गैस एजेन्सियों द्वारा सिलिण्डरों में भरकर दी जाने वाली कुकिंग गैस है ? द्रव ठोस एक घोल गैस 19 / 25 आतिशबाजी में हरा रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? सोडियम बेरियम स्ट्रान्शियम मैग्नीशियम 20 / 25 बरसाती किससे बनाया जाता है ? पॉली कार्बोनेट्स पॉली स्टाइरीन पॉली क्लोरोथीन पॉली इथिलीन 21 / 25 कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ? ऐलुमिनियम ब्रोमीन ताँबा पारा 22 / 25 हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ? ब्रोमीन फ्लोरीन क्लोरीन आयोडीन 23 / 25 30. सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में पोधे CO2 और जल से अपना भोजन (ग्लूकोज) तैयार करते हैं । यह कौन-सी अभिक्रिया है ? प्रकाश रसायनिक विघटन अवक्षेपण विस्थापन 24 / 25 निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक बहुलक नहीं है ? उन नाइलोन रेशम चमड़ा 25 / 25 दो या दो से अधिक शुद्ध पदार्थों को किसी भी अनुपात में मिला देने से बनता क्या बनता है ? गैस मिश्रण ठोस द्रव कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback