By | May 4, 2020
0%
348

Reasoning Quiz Set 8

तर्कशक्ति से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 

1 / 25

किसी वृद्ध व्यक्ति का पुत्र मेरे पुत्र का चाचा है । बताइए मेरी माँ की इकलौती पुत्री के इकलौते पुत्र का सम्बन्ध उस वृद्ध से क्या है ?

2 / 25

सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था शशिकान्त का जन्म सुरेश से दिन पहले हुआ था उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था शशिकांत किस दिन जन्मा था ?

3 / 25

पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :

4 / 25

यदि आज रविवार है तो आज के बाद 59 वां दिन कौन सा होगा ?

5 / 25

M P का पुत्र है Q पौत्री है O की जो P का पति है M का O से क्या सम्बन्ध है ?

6 / 25

A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री है | B की पत्नी से A का क्या संबंध है ?

7 / 25

वर्ष 1996 में गण्तंत्र दिवस शुक्रवार को मनाया गया था वर्ष 2000 में स्वतंत्रता दिवस किस दिन मनाया गया ?

8 / 25

सोनू की आयु रिचा की आयु से अधिक है परन्तु अनु से कम है सौरभ की आयु सोनू से अधिक है परन्तु राम से कम है तो इन सबमें सबसे छोटा कौन है ?

9 / 25

एक फिल्म के दो कलाकर है जिनमें एक - दूसरे के बेटे का बाप है तो बताओ उन दोनों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?

10 / 25

घर : रसोई : : पौधा : ?

11 / 25

6 दिसम्बर 1992 को क्या वार था ?

12 / 25

यदि 5 जुलाई 1996 को बुधवार है तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ?

13 / 25

यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओ 11 अगस्त 1984 को कौन सा दिन रहा होगा ?

14 / 25

एक आदमी ने एक महिला से कहा आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है वह महिला उस आदमी की पत्नी से किस प्रकार सम्बन्धित है ?

15 / 25

यदि 27 मार्च 1995 को सोमवार था तो 1 नवम्बर 1994 को कौन-सा दिन था ?

16 / 25

11 बजे से 1 बजे के मध्य अतिव्यापन कब होता है ?

17 / 25

यदि हरा का अर्थ लाल लाल का अर्थ पीला पीले का अर्थ नीला नीला का अर्थ नारंगी हो तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?

18 / 25

पाँच लड़कों ने एक दौड़ में हिस्सा लिया। राज ने मोहित से पहले लेकिन गौरव के बाद दौड़ को पूरा किया। आशीष ने संचित से पहले लेकिन मोहित के बाद दौड़ को पूरा किया। दौड़ किसने जीती ?

19 / 25

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?

20 / 25

यदि आगामी परसों रविवार है तो आगामी कल के दिन गत परसों का कौन- सा बार होगा ?

21 / 25

यदि 1 जनवरी को शुक्रवार है तो किसी अधिवर्ष में माह की पहली तारीख को कौन-सा दिन होगा ?

22 / 25

यदि मास का 5 वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है तो महीने की 19 तारीख को कौन सा दिन होगा ?

23 / 25

यदि A B का भाई हो C A की मौसी हो D C का पिता हो B D की नातिन हो; तो B का F से क्या रिश्ता होगा जो A पुत्र है ?

24 / 25

निम्न में से कौनसा वार शताब्दी का अन्तिम वार नहीं हो सकता है ?

25 / 25

निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए

कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें।

Your score is

0%

आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । 

One Reply to “Reasoning Quiz Set 8”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *