By Suchitra | May 5, 2020 0 Comment 0% 7 Political Science GK Quiz Set 10 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की अवधि कितनी होती है ? 6 वर्ष 64 वर्ष की आयु तक 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो 65 वर्ष 2 / 25 मौलिक अधिकारों पर निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जा सकते हैं ? इनमें से कोई नहीं लोक सभा द्वारा उच्चतम न्यायालय द्वारा राष्ट्रीपति द्वारा 3 / 25 लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है ? 552 570 540 510 4 / 25 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ? अनुच्छेद 33-46 अनुच्छेद 34-48 इनमें से कोई नहीं अनुच्छेद 36-51 5 / 25 राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है ? अनुच्छेद 55 अनुच्छेद 67 अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 51 6 / 25 किस सविंधान संशोधन अधिनियम द्वारा वयस्क मताधिकार की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गई ? 42 वाँ 61 वाँ 75 वाँ 44 वाँ 7 / 25 राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं ? ब्रिटेन पूर्व सोवियत संघ अमेरिका आयरलैंड 8 / 25 संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तगर्त हिन्दी को राजभाषा के रूप में दर्जा प्रदान किया गया है ? अनुच्छेद 345 (i) अनुच्छेद 346 (i) अनुच्छेद 343 (i) अनुच्छेद 348 (i) 9 / 25 संविधान की किस अनुसूची में क्षेत्रीय 22 भाषाएँ सम्मिलित की गई हैं ? आठवीं पहली सातवीं पाँचवीं 10 / 25 संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ? अनुच्छेद 110 अनुच्छेद 109 अनुच्छेद 124 अनुच्छेद 103 11 / 25 1977 में पंचायती राज व्यवस्था की समीक्षा के लिए गठित समिति की मध्यस्थता किसने की थी ? बलवन्त राय मेहता जगजीवन राम इनमें से कोई नहीं अशोक मेहता 12 / 25 केन्द्र और राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है ? 7वीं अनुसूची में 5वीं अनुसूची में 8वीं अनुसूची में इनमें से कोई नहीं 13 / 25 भारत में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने उधार लिया था ? जापान से संयुक्त राज्य अमेरिका से इंग्लैंड से बांग्लादेश से 14 / 25 यदि पंचायत भंग होती है तो किस अवधि के अंदर निर्वाचन होंगे ? 6 माह 1 माह 2 माह 4 माह 15 / 25 कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ? 7 वर्ष 9 वर्ष 5 वर्ष 3 वर्ष 16 / 25 भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है ? अनुच्छेद 12 अनुच्छेद 18 अनुच्छेद 22 अनुच्छेद 17 17 / 25 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश देता है ? अनुच्छेद 48 अनुच्छेद 32 अनुच्छेद 36 अनुच्छेद 40 18 / 25 सर्वोच्च न्यायालय किस संस्था का निरीक्षण कर सकता है ? निर्वाचन आयोग केन्द्रीय मंत्रिमंडल संसद अधीनस्थ न्यायालय 19 / 25 संसद की कितने प्रकार की समितियाँ होती है ? इनमें से कोई नहीं स्थायी समितियाँ तदर्थ समिति उपयुक्त दोनों 20 / 25 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल है ? 6 वर्ष 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले पूर्ण हो इनमें से कोई नहीं 6 वर्ष की आयु तक 21 / 25 किसी राज्य की विधान सभा के सदस्यों की न्यूनतम संख्या कितनी हो सकती है ? 60 75 40 30 22 / 25 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत की जाती है ? अनुच्छेद -148 अनुच्छेद -76 अनुच्छेद -63 अनुच्छेद -280 23 / 25 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के प्रशासक को किस नाम से जाना जाता है ? उपराज्यपाल प्रशासक राज्यपाल मुख्य सचिव 24 / 25 राष्ट्रीय विकास परिषद कब बनाई गयी ? Jan 1899 18507 19572 19207 25 / 25 प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है यह किस अनुच्छेद में वर्णित है ? अनुच्छेद 67 अनुच्छेद 75 अनुच्छेद 61 अनुच्छेद 80 कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback