By Suchitra | May 8, 2020 0 Comment 0% 4 Geography GK Quiz Set 19 भूगोल से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है ? अफ्रीका एशिया ओशनिया यूरोप 2 / 25 निम्नलिखित में कौन विश्व की सबसे बड़ी झील है ? सुपीरियर झील मृत झील बैकाल झील कैस्पियन सागर 3 / 25 गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग 'जापान की काली धारा कहते हैं ? क्यूरोशियो जलधारा क्यूराइल जलधारा सुशीमा जलधारा इनमें से कोई नहीं 4 / 25 सारण सिंचाई नहर निकलती है ? सोन से गंगा से कोसी से गंडक से 5 / 25 नागार्जुन सागर परियोजना जिस नदी पर स्थित है वह है ? गोदावरी भीमा भद्रा कृष्णा 6 / 25 निम्नलिखित में से किस एक देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है ? कनाडा आस्ट्रेलिया इनमें से कोई नहीं रूस 7 / 25 किस जनजाति के लोग दूध को ताजा न पीकर उसे खट्टा करके पीते हैं ? मसाई खिरगीज सकाई इनमें से कोई नहीं 8 / 25 मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है ? इनमें से कोई नहीं ओजोन मण्डल क्षोम मण्डल समताप मण्डल 9 / 25 रेगिस्तान में बादल अवक्षेप होकर क्यों नहीं बरसते ? कम आद्रता कम दबाव हवा की द्रुतगति कम तापमान 10 / 25 निम्नलिखित में से वह कौन-सी जिसका उद्गम भारतीय क्षेत्र में नहीं है ? घाघरा गोदावरी झेलम रावी 11 / 25 युर्त किस जनजाति का घर है ? एस्किमो पिग्मी खिरगीज बुशमैन 12 / 25 निम्नलिखित बंदरगाहों में से कौन एक मुक्त व्यापार क्षेत्र है ? तूतीकोरिन काण्डला चेन्नई कोच्चि 13 / 25 नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है ? जूट गेहूँ गन्ना कपास 14 / 25 शिवसमुद्रम जलप्रपात किस नदी पर स्थित है ? कावेरी नदी नर्मदा नदी कृष्णा नदी इनमें से कोई नहीं 15 / 25 पृथ्वी को उसके काल्पनिक अक्ष पर घूमने को क्या कहते हैं ? कक्षा घूर्णन इनमें से कोई नहीं परिभ्रमण 16 / 25 प्रतिचक्रवात में वायुदाब कहाँ अधिक होता है ? कहीं नहीं बाहर की ओर मध्य में केन्द्र में 17 / 25 मानसूनी प्रदेश के अधिकांश निवासियों के जीवन का मुख्य आधार है ? उद्योग कृषि पशुपालन खनिज उत्खनन 18 / 25 निम्नलिखित में से कौन परतदार चट्टान नहीं है ? क्वार्टजाइट बालुका पत्थर चूना-पत्थर शेल 19 / 25 लैपीज किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थलाकृति है ? मैदानी कार्स्ट रेगिस्तान पर्वतीय 20 / 25 विश्व का चीनी भंडार या चीनी का प्याला के नाम से निम्न में से कौन-सा देश जाना जाता है ? भारत क्यूबा श्रीलंका पाकिस्तान 21 / 25 हाल ही में केन्द्र सरकार ने जिस राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की घोषणा की है वह कौन-सी है ? कृष्ण नर्मदा गंगा गोदावरी 22 / 25 फ्रांस का बोर्डो बन्दरगाह किस नदी के तट पर स्थित है ? सीन गेरुन लायर ओडर 23 / 25 निम्नलिखित में से किस राज्य में पेट्रो रसायन उद्योग के लिए आदर्श दशायें पायी जाती है ? गुजरात उ. प्रदेश तमिलनाडु महाराष्ट्र 24 / 25 नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है ? जूट गन्ना कपास गेहूँ 25 / 25 निम्नलिखित में से कौन ईरान की सीमा को स्पर्श करता है ? इनमें से कोई नहीं कैस्पियन सागर अरल सागर बैकाल झील कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback