By Suchitra | May 16, 2020 1 Comment 0% 539 Hindi Grammar Quiz Set 3 हिंदी व्याकरण से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ? समूह शब्द वर्णमाला संयुक्त शब्द इनमें से कोई नहीं 2 / 25 "राम घर गया। उसने माँ को देखा।'' का संयुक्त वाक्य बनेगा ? राम ने घर जाकर माँ को देखा राम घर गया और उसने माँ को देखा इनमें से कोई नहीं राम घर गया अतः उसने माँ को देखा 3 / 25 'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? महाशया महाशिनी महाशयी महाशियी 4 / 25 ‘सुहाग के नूपुर’ के रचयिता हैं- मोहन राकेश प्रेमचन्द अमृतलाल नागर निराला 5 / 25 निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ? म ख ठ च 6 / 25 महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ? इनमें से कोई नहीं महे+इन्द्र महो+इन्द्र महा+इन्द्र 7 / 25 'तुम्हें राम के आने तक प्रतीक्षा करनी होगी' । इस वाक्य में 'तक' कौन-सा निपात है ? इनमें से कोई नहीं बलदायक निपात निषेधात्मक निपात नकारात्मक निपात 8 / 25 निर्वाह में प्रयुक्त उपसर्ग है ? निर निरि निः नि 9 / 25 'नायक' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ? नायिका नायीका नायिकी नायका 10 / 25 निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ? कामना यातना लिप्सा स्पृहा 11 / 25 टेबुल कौन-सा शब्द है ? विदेशज इनमें से कोई नहीं तद्भव देशज 12 / 25 हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ? द्रविड़ भारोपीय चीनी-तिब्बती आस्ट्रिक 13 / 25 इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है ? श्याम नदी बचपन पानी 14 / 25 अनुनासिक व्यंजन कौन-से होते है ? वर्ग के प्रथमाक्षर वर्ग के तृतीयाक्षर इनमें से कोई नहीं वर्ग के पंचमाक्षर 15 / 25 निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ? एकत्र नीरस मंत्रीमंडल योगिराज 16 / 25 'काश ! आज वर्षा होती।' । इस वाक्य में 'काश' कौन-सा निपात है ? आदरबोधक सीमाबोधक विस्मयादिबोधक अवधारणबोधक 17 / 25 वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए ? कोई त्रुटि नहीं वक्ष पर साँप लोटने लगे दूसरे राजाओं के राम के धनुष भंग करते ही 18 / 25 कौन-सा अमानक वर्ण है ? ध भ क ख 19 / 25 'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ? आज्ञावाचक वाक्य निषेधवाचक वाक्य संकेतवाचक वाक्य विस्मयवाचक वाक्य 20 / 25 लंबोदर कौन-सा शब्द है ? योगिक योगरूढ़ ये सभी रूढ़ 21 / 25 पाठशाला किस प्रकार का शब्द है ? इनमें से कोई नहीं योगरूढ़ रूढ़ यौगिक 22 / 25 किस शब्द में 'आवा' प्रत्यय नहीं है ? दिखावा चढ़ावा लावा भुलावा 23 / 25 'व्याकरण जानने वाला' वाक्य के लिए एक शब्द है ? व्याकरण ज्ञाता व्याकरण पण्डित व्याकरण-विशेषज्ञ वैयाकरण 24 / 25 'वीणापाणि' कौन-सा समास है ? करण-तत्पुरुष समास द्वंद्व समास कर्मधारय समास बहुव्रीहि समास 25 / 25 शिव का विशेषण क्या है ? शैल शंकर शैव शिवेश कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback
Hindi ke quiz