By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 57 Teaching GK Quiz Set 11 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 कारगर शिक्षण कुल मिलाकर किस का प्रकार्य है ? अध्यापक की विद्वता अध्यापन व्यवसाय के प्रति अध्यापक की रूचि ये सभी अध्यापक की ईमानदारी 2 / 25 अच्छे पारिवारिक परिवेश वाले बच्चे ही आगे बढ़ पाते हैं इस संदर्भ में आपका मत है कि : इनके बच्चों में सभी सुख-सुविधाएं मौजूद रहती हैं इनके बच्चे अच्छे लोगों के संपर्क में रहता हैं अच्छे पारिवारिक परिवेश में क्लेश नहीं मिलता इनके बच्चों के ऊपर कोई बोझ नहीं रहता 3 / 25 शिक्षक का मूल कार्य है ? अध्ययन के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना छात्रों के स्व-अध्ययन में सहायता करना छात्रों को उनकी गलतियां बताना 4 / 25 छात्रों के चरित्र-निर्माण में सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका किसकी होती है ? स्वयं अध्यापक के आदर्श चरित्र की अध्यापक के उपदेशों की महापुरुषों की जीवन गाथा पढ़ाने की धार्मिक शिक्षा की 5 / 25 असामाजिक लोगों के साथ आपका व्यवहार होता है ? सुधारक के रूप में आलोचक के रूप में मिलनसार के रूप में सामान्य के रूप में 6 / 25 किसके व्यवहार का छात्रों पर अधिक प्रभाव पड़ता है ? प्रधानाध्यापक के ट्यूटर के अध्यापक के राजनेता के 7 / 25 भारत में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा वर्ष मनाया गया था ? 1992 में 1991 में 1990 में 1989 में 8 / 25 गणित शिक्षण के लिए निम्न में से कौन-सी सम्प्रेषण रणनीति सर्वाधिक उपयुक्त है ? स्वन्वेषन रणनीति अल्गोरिथम निर्णय तालिका निरन्तर गद्य रणनीति 9 / 25 छात्रों की समस्याओं को जानने के लिए आप क्या करेंगे ? खुद छात्र बनकर उनकी समस्या को समझ सकते हैं छात्रों की पिटाई करके उनकी समस्या आउछ सकते हैं इनमें से कोई नहीं आत्मीय संबंध बनायेंगे 10 / 25 प्रोजेक्ट शिक्षण विधि छात्र को व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है क्योंकि ? इसमें छात्र के ज्ञान का आधार उसका निजी अनुभव होता है यह व्यक्तिगत विभिन्नताओं को स्वीकार करती है यह छात्र की अंतर्निहित शक्तियों का विकास करती है यह तर्क विचार और वाद-विवाद का अवसर प्रदान करती है 11 / 25 शिक्षा के क्षेत्र में रूसो के योगदान महत्वपूर्ण हैं निम्नलिखित में कौन-सा योगदान उसका नहीं है ? बाल केन्द्रित शिक्षा शिक्षा में अध्यापक की केन्द्रीय भूमिका शिक्षा में खेल-कूद का महत्व पाठ्यचर्या सुधार 12 / 25 किस विधि से छात्र सबसे अधिक और अच्छी तरह सीखते हैं ? देखकर स्वयं करके पढ़कर सुनकर 13 / 25 यदि स्कूल में पुरे समय तक बच्चों को शिक्षा कार्यक्रमों में पूरी तरह व्यस्त रखा जाए तो आपके ख्याल से कौन-सी समस्या पैदा नहीं होगी ? गृह-कार्य देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी अनुशासनहीनता नहीं पैदा होगी छात्रों को स्कूल के बाद ट्यूशन पढ़ने की जरूरत नहीं होगी छत्रों में पढ़ने के प्रति रूचि में कमी नहीं आएगी 14 / 25 अध्यापक की कार्यक्षमता को बढ़ाया जा सकता है ? कड़े स्कूल प्रशासन द्वारा अच्छा वेतन देकर अध्यापक के कार्यों की सराहना करके परीक्षाफल के अनुसार पदोन्नति देकर 15 / 25 किस विद्वान ने सिखने के पांच चरण बताए थे ? कमीनियम हर्बर्ट प्लेटो फ्रोबेल 16 / 25 शिक्षक का वह गुण जो उसे अन्य व्यवसायियों से अलग करता है वह है ? ये सभी अध्ययनशीलता कर्मठता भाषण देने में निपुणता 17 / 25 यदि आप सहशिक्षा स्कूल में पढ़ाते हैं तो आप ? मेघावी बालिकाओं पर अधिक ध्यान देंगे सब पर समान रूप से ध्यान ध्यान देंगे लड़कों पर अधिक ध्यान देंगे लड़कियों पर अधिक ध्यान देंगे 18 / 25 छात्रों को गणित शिक्षण में कैलकुलेटर का प्रयोग नहीं करने देना चाहिए क्योंकि ? ये सभी वह अपनी स्मरण शक्ति का प्रयोग नहीं करेगा इससे छात्र सुविधा भोगी हो जायेगा इससे उसकी अभ्यास शक्ति कम हो जायेगी और वह आगे नहीं सीख पायेगा 19 / 25 आपको अध्यापक कार्य क्यों पसंद है ? इसमें व्यक्ति खूब पढ़ता रहता है आपको इसमें रूचि है बच्चे अध्यापक के सामने शैतानी नहीं करते आपके मां-बाप ने आपको बताया कि यह सम्मानजनक व्यवसाय है 20 / 25 अद्यापकों संगठन का दायित्व होना चाहिए ? हड़तालों एवं रैलियों का आयोजन करना शिक्षकों की समस्या पर विचार करना तथा उन्हें दूर करने का प्रयास करना सरकार पर दबाव डालना शिक्षकों तथा सरकार के बीच मध्यस्थ बनकर काम करना 21 / 25 सभी बच्चों की एक ही समस्या है तो आप उनकी समस्या का समाधन करते हैं ? पहले बड़े बच्चों का सामूहिक ढंग से एक-एक करके पहले छोटे बच्चों का 22 / 25 निम्न में से कौन-सा अवरोध संप्रेषण के लिए ज्यादा बड़ी रुकावट है ? संवेगात्मक अवरोध अन्तः क्रिया संबंधी अवरोध भौतिक अवरोध इनमें से कोई नहीं 23 / 25 प्रतिभा सम्पन्न छात्र का स्वप्न सदैव एक शिक्षक बनने का होता है इसके बारे में आपका मत है ? अनिश्चित गलत अंशतः सही पूर्णतः सही 24 / 25 यदि आपके घर वालों को आपका अध्यापिका बनना पसन्द नहीं है तो आप ? अध्यापिका बनने का विचार छोड़ देंगी उनकी इच्छानुसार कोई दूसरा व्यवसाय चुनेंगी अध्यापन कार्य के पक्ष में दलील देंगी घर वालों की कोई परवाह नहीं करेंगी 25 / 25 यह शिक्षक में न्याय और निष्पक्षता का गुण न हो तो इसका क्या परिणाम होता है ? इससे शिक्षक विश्वास खो देता है और उसे सम्मान भी नहीं मिलता इससे शिक्षक की आत्मा मर जाती है शिक्षक निरंकुश बन जाते हैं इससे छोत्रों का हित नहीं हो पता कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback