By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 117 Teaching GK Quiz Set 12 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 स्वतन्त्र भारत में शिक्षा के माध्यम की समस्या हल न होने का प्रमुख कारण क्या है ? इनमें से कोई नहीं अंग्रेजी का दबदबा भारत का एक बहुभाषी देश होना भारत की राजनीति 2 / 25 यदि कक्षा-शिक्षण के दौरान बीच-बीच में छात्रों को हंसने का मौका मिलता रहे या थोड़ा मनोरंजन होता रहे तो ? ये सभी पढ़ाई रोचक बन जाती है कक्षा का अनुशासन ढीला हो जाता है पढ़ाई का आधा असर नष्ट हो जाता है 3 / 25 कक्षा-शिक्षण में हर्बर्ट ने पांच चरणों का सुझाव दिया है उद्देश्य-कथन चरण ? सामान्यीकरण के बाद आता है प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बाद आता है प्रस्तावना से पहले आता है प्रस्तावना और प्रस्तुतीकरण के बीच आता है 4 / 25 छात्र नैतिक शिक्षा को तभी ग्रहण कर सकते हैं जब ? नैतिक शिक्षा को पाठ्यक्रम से जोड़ देना चाहिए नैतिक शिक्षा सबके लिए अनिवार्य कर दी जाए परीक्षा में इससे सम्बन्धित प्रश्न पूछा जाये शिक्षक स्वयं उसका आचरण करें 5 / 25 आपके विचार से मूक-बधिरों को शिक्षित किया जाना ? व्यर्थ में धन की बर्बादी है हमारी जिम्मेदारी नहीं है प्रजातंत्र की स्वस्थ निशानी है एक कठिन एवं चुनौतीपूर्ण कार्य है 6 / 25 शिक्षण की डाल्टन विधि आरम्भ करने का श्रेय किसे है ? पेस्टालॉजी डा. डाल्टन पार्कहर्स्ट किलपैट्रिक 7 / 25 विशिष्ट शिक्षा का सम्बन्ध किससे है ? प्रौढ़ों की शिक्षा के कार्यक्रम से मेधावी छात्रों की शिक्षा के कार्यक्रम से विकलांगों की शिक्षा के कार्यक्रम से B और C दोनों 8 / 25 छात्रों का विश्वास प्राप्त करने हेतु शिक्षक को उनके साथ ? मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए गुरु जैसा व्यवहार करना चहिए पिता जैसा व्यवहार करना चाहिए माता जैसा व्यवहार करना चाहिए 9 / 25 किसी भी कार्य को करने के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति ? दृढ संकल्पी और आत्मविश्वासी हो धनी और सुविधा सम्पन्न हो शान्त स्वभाव का और निडर हो मृदुभाषी और व्यवहार कुशल हो 10 / 25 अपने बच्चों का व्यवसाय चुनने के लिए आप निम्न में से किस विचार से सहमत होंगे ? बच्चों को उनकी रूचि व क्षमता के अनुसार के अनुसार व्यवसाय चुनने की स्वतंत्रता है बच्चों को व्यवसाय चुनने के लिए अभिभावकों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए क्योंकि बच्चा तो बच्चा है उसके पास बड़ों जैसा अनुभव कहां है ये सभी 11 / 25 आपकी दृष्टि में शिक्षण व्यवसाय ? वर्तमान समय में भी श्रेष्ठ है वर्तमान समय में घाटे का व्यवसाय है मौज मस्ती का है लाभप्रद है 12 / 25 पुस्तकें संप्रेषण का प्रभावशाली स्त्रोत हो सकती है ? यदि उनकी विषय वस्तु अमूर्त है विषय वस्तु की छपाई सुंदर हो विषय वस्तु का माध्यम मातृभाषा हो यदि विषय वस्तु उदाहरण सहित प्रस्तुत की गई है 13 / 25 आयु वर्ग के निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु कौन-सा कार्यक्रम है ? अनौपचारिक शिक्षा कार्यक्रम ऑपरेशन ब्लैकबोर्ड राष्ट्रीय साक्षरता मिशन नवोदय विद्यालय 14 / 25 आपकी दृष्टि में अच्छे स्कूलों की स्थापना की जनि चाहिए ? ग्रामीण दूर दराज के क्षत्रों में प्राकृतिक वातावरण में घनी कॉलोनियों के बीच में ताकि स्कूल को अधिक छात्र मिल सके नगर के बाहर 15 / 25 एक अध्यापक के रूप में आप प्राथमिकता देंगे ? वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं विचार को उच्च विचारों को विज्ञान विषयों को आस्था को 16 / 25 आप परीक्षा के दौरान कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे हैं उसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य का पुत्र परीक्षा दे रहा है यदि वह अनुचित कार्य करता है तो ? परिणाम की परवाह किए बिना उसे अनुचित साधन प्रयोग नहीं करने देंगे प्रधानाचार्य से परीक्षा के बाद शिकायत करेंगे उसे रोकने का साहस करेंगे उसकी अनदेखी करेंगे 17 / 25 किस विद्वान ने यह कहा था कि शिशु का मस्तिष्क कोरी स्लेट होता है ? रूसो प्लेटो बटलर एडलर 18 / 25 "शिक्षक की कथनी और करनी में भेद नहीं होना चाहिए" यह कथन किसका है ? रवीन्द्रनाथ टैगोर महात्मा गाँधी मदनमोहन मालवीय जाकिर हुसैन 19 / 25 धर्म के विषय में आपका क्या विचार है ? यह व्यक्तिगत शुद्धि का साधन है इनका मानना या न मानना दोनों ही एक-सा है यह कट्टरवाद को बढ़ावा देते हैं यह समाज को तोड़ते हैं 20 / 25 अभिप्रेरणा ? परीक्षण का परिणाम है बालकों को नई बातें सीखने को उकसाती हैं अभिप्रेरणा और सीखने की इच्छा दोनों एक ही बात है उस अनुकूल परिस्थिति को कहते हैं जिसमें बच्चे सीखते हैं 21 / 25 जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए आवश्यक है ? प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आपको ढाल लेना और परिश्रम से न भागना अवसर प्राप्त करने की क्षमता का होना भाग्य का अनुकूल होना ये सभी 22 / 25 सामाजिक समायोजन का कठिन काल कहा जाता है ? किशोरावस्था को बाल्यावस्था के बाद के चरण को पूर्व किशोरावस्था को लड़कियों एवं लड़कों दोनों के संदर्भ में इनमें से कोई नहीं 23 / 25 भरसक प्रयासों के बावजूद जब सफलता न मिले तो समझना चाहिए ? बिना असफलता के सफलता मिलती भाग्य में ऐसा ही लिया था प्रयासों में कहीं कोई कमी रह गई थी कि बाहरी मदद नहीं मिल पाई 24 / 25 उच्च बौद्धिक क्षमता के लोग अध्यापन में तभी आते हैं जब वे ? ट्यूशन द्वारा अधिक धन कमाना चाहते है कम काम करना चाहते हैं शिक्षक जैसा चुनोती भरा जीवन बिताना चाहते हैं दूसरा कोई व्यवसाय नहीं पाते हैं 25 / 25 आपके दृष्टि में छात्रों का अधिकतम विकास होगा ? शारीरिक परिश्रम द्वारा अच्छे साहित्य द्वारा मानसिक कार्यों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback