By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 42 Teaching GK Quiz Set 14 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 स्कूल के बाद अपने खाली समय में अध्यापक को क्या करना चाहिए ? स्व-अध्ययन के द्वारा अपना विकास करना चाहिए दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करना चाहिए घर के काम में पत्नी का हाथ बटाना चाहिए ट्यूशन के द्वारा अपनी आय तथा ज्ञान को बढ़ाना चाहिए 2 / 25 निम्नलिखित में से किस विद्वान का कहना है कि 'खेल बालक की जन्मजात स्वाभाविक प्रवृति है ' ? वैलवटाइन नन मैकडूगल स्टर्न 3 / 25 प्रधानाध्यापक अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकेगा यदि ? स्कूल में आम राय से काम करेगा वह अध्यापकों के सहयोग व उनकी सहमति से निर्णय करेगा वह हर समस्या का समाधान ढूंढने के लिए अध्यापकों की बैठक बुलाएगा वह अनुशासन को सबसे अधिक महत्व देगा 4 / 25 बेसिक शिक्षा के अध्यापकों की ट्रेनिंग के लिए पहला ट्रेनिंग स्कूल कहाँ खोला गया था ? वर्धा में अलीगढ़ में बनारस में नागपुर में 5 / 25 निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है ? शिक्षण एक कला है ये सभी शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा सकता है शिक्षक जन्मजात होते हैं 6 / 25 शिक्षण कार्य में आदर्श और नैतिकता से आप क्या समझते हैं ? अच्छी शिक्षण व्यवस्था शिक्षक और छात्रों में आदर्श और नैतिकता का बोधगम्य शिक्षक का शिक्षण कार्य में नैतिकता का समावेश शिक्षा को आदर्श और नैतिकता से जोड़ना 7 / 25 ज्ञान-पाठ के लिए ? इनमें से कोई नहीं हर्वर्ट की पांच चरण वाली प्रणाली का प्रयोग किया जाता है ग्लोवर योजना प्रयोग में लाई जाती है गैर योजना प्रयोग में लायी जाती है 8 / 25 अध्यापक के रूप में आप छात्रों की निजी समस्याएं ? सदैव सुनेंगे तभी सुनेंगे जब कोई विशेष हो सुनकर प्रधानाध्यापक को बता देंगे कदापि नहीं सुनेंगे 9 / 25 अच्छा शिक्षण प्रकार्य है ? प्रधानाचार्य के अच्छे नेतृत्व का शिक्षण व्यवसाय के प्रति ईमानदारी और निष्ठा का इनमें से कोई नहीं शिक्षकों की विद्वता के उच्च स्तर का 10 / 25 क्या अध्यापकों के लिए कोई आचार-संहिता होनी चाहिए ? नहीं क्योंकि अध्यापन का कार्य बहुत जटिल है नहीं इसका लागू करना कठिन है इनमें से कोई नहीं हाँ क्योंकि उससे उसकी जवाबदेही बढ़ेगी 11 / 25 आदर्श शिक्षक के बारे में आपकी धारणा है कि ? वह केवल पढ़ाने में रूचि रखता है वह पढ़ाने के साथ-साथ अन्य कार्य भी करता है वह समय पर स्कूल जाता है वह छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है 12 / 25 यदि कोई प्रधानाचार्य अपने स्कूल का अच्छा परीक्षाफल चाहता है तो उसे क्या करना चाहिए ? स्कूल में शिक्षण के स्तर को ऊंचा रखने का प्रयास करना चाहिए इनमें से कोई नहीं अपने छात्रों को ट्यूशन की सलाह देना चाहिए केवल मेधावी छात्रों को ही स्कूल में प्रवेश देना चाहिए 13 / 25 शिक्षक को अपनी विषय-वस्तु में निरन्तर नये ज्ञान का समावेश करते रहना चाहिए जिससे ? छात्र कक्षा में शान्त रह सकें वह छात्रों को नवीनतम ज्ञान दे सके अध्यापक का ज्ञान बढ़ सके छात्र शिक्षक की योग्यता का लोहा मानें 14 / 25 शिक्षा का प्रचार-प्रसार क्यों आवश्यक है ? लोगों को समाज का उपयोगी अंग बनाने के लिए साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को शिक्षा के प्रति आकृष्ट करने हेतु शिक्षकों को नौकरी देने हेतु 15 / 25 शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण लागू होने से ? सामाजिक एकरूपता आती है इनमें से कोई नहीं सामाजिक रूप से पिछड़े व्यक्ति को सहायता मिलती है शिक्षा में विसंगतियां आती है 16 / 25 शिक्षण की समस्याओं को हल करने का दायित्व किसका है ? शिक्षकों का प्रधानाचार्य का सरकार का शिक्षाविदों का 17 / 25 शिक्षण का कार्य ? हर व्यक्ति कर सकता है बहुत-से शिक्षक भी नहीं कर पाते हर व्यक्ति के वश का नहीं पढ़ा-लिखा व्यक्ति कर सकता है 18 / 25 हमे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए क्योंकि शिक्षा ? व्यक्ति को विद्वान बनाती है व्यक्ति को स्वावलम्बी बनाती है व्यक्ति को अर्थोपार्जन योग्य बनाती है ये सभी 19 / 25 किसी शिक्षक की सक्षमता की जाँच निम्न में से किस आधार पर की जा सकती है ? पुस्तकों का प्रकाशन सेवा की अवधि व अनुभव विद्यार्थियों की आवश्यकताओं की पूर्ति तथा उनका शिक्षण द्वारा संतुष्ट होना शिक्षक के व्यक्तित्व 20 / 25 शिक्षण में हर व्यक्ति प्रवीण नहीं हो सकता है आप मानते हैं कि ? शिक्षण एक जटिल प्रक्रिया है शिक्षण अनुभव के द्वारा होता है शिक्षण का क्षेत्र बहुत व्यापक है शिक्षण एक कला हैं 21 / 25 सच्चे मार्ग पर चलने के लिए आप किन-किन लोगों का अनुसरण करते हैं ? देश के नेताओं का सभी अच्छे व्यक्तियों का महापुरुषों के आदेशों का देश के शिक्षाविदों का 22 / 25 प्राथमिक स्तर तक बच्चों को शिक्षा महिलाओं द्वारा ही दी जानी चाहिए क्योंकि ? शिशुओं को महिलाओं से डर नहीं लगता महिलाएं बच्चों को कड़ा दण्ड नहीं देतीं महिलाओं को घरों में बाल मनोविज्ञान का अपेक्षाकृत अधिक एवं प्रत्यक्ष अनुभव होता है महिलाओं में बच्चे अपनी-अपनी माताओं का लक्षण पाते हैं 23 / 25 शिक्षक छात्र के लिए ? ये सभी माता की स्थिति में होता है पिता की स्थिति में होता है मित्र व हितैषी की स्थिति में होता है 24 / 25 वर्तमान में किस प्रकार की शिक्षा छात्रों तथा समाज के लिए लाभप्रद है ? विशेषज्ञता प्रदान करने वाली शिक्षा प्रौद्योगिक का ज्ञान देने वाली शिक्षा नैतिक मूल्यों को उजागर करने वाला धार्मिक शिक्षा रोजगार परक व्यावसायिक शिक्षा 25 / 25 शिक्षकों को राष्ट्रीय भावना विकास हेतु क्या कदम उठाना चाहिए ? विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करना चाहिए जिससे छात्रों में राष्ट्रीय भावना जागे पूरे राष्ट्र के लिए एक ही जैसे विषय वस्तु की वकालत करनी चाहिए राष्ट्रीय भाषा का अधिकाधिक प्रयोग करना चाहिए राष्ट्रीयता के विरोधी तत्त्वों का दमन करना चाहिए कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback