By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 71 Teaching GK Quiz Set 19 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 कक्षा में छात्र/छात्राओं का ध्यान विकसित करने के लिए आप ? भाषण ठीक प्रकार से तैयार करेंगे छात्र/छात्राओं में जिज्ञासा का विकास करेंगे कक्षा में जोर से बोलेंगे बच्चों को कहानियां सुनायेंगे 2 / 25 आपकी परीक्षा सन्निकट है और आपका कोई मित्र अक्सर आपका समय बर्बाद करता है तो आप ? केवल समय के ऊपर चर्चा करेंगे उसे एक किताब 'समय का सदुपयोग करें' पढ़ने के लिए देंगे उसे मना करेंगे कि वह उसका समय बर्बाद न करे अपने किसी दूसरे मित्र द्वारा उस तक अपनी बात पहुंचाने को कहेंगे 3 / 25 मॉडल चित्रों से उत्तम निदर्शन होते हैं क्योंकि ? उनमें लम्बाई चौड़ाई और ऊंचाई तीनों दिखाई पड़ते हैं इनसे शिक्षण का काम सरल हो जाता है इनसे ज्ञान का विस्तार होता है ये कल्पना शक्ति का विकास करते हैं 4 / 25 आप अपनी कक्षा के छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का स्वागत करेंगे ? अगले दिन कक्षा-शिक्षण के पहले कक्षा-शिक्षण के दौरान ही बीच-बीच में कक्षा-शिक्षण के बाद अंत में अगले दिन किसिस समय 5 / 25 मान्टेसरी शिक्षण विधि किस पर सबसे अधिक जोर देती है ? छात्र के नैतिक विकास छात्र के सर्वेन्मुखी विकास छात्र के वैयक्तिक विकास छात्र के सामाजिक विकास 6 / 25 आपकी दृष्टि में शिक्षण कैसा काम है ? चुनौती भरा आनन्ददायक काम है आसान तथा प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला काम है ये सभी उलझन भरा काम है 7 / 25 बच्चों को कहानी सुनाकर पढ़ाना चाहिए आपका विचार है कि ? कहानी विषय को रोचक बनाती है कहानी से शिक्षण कार्य नियंत्रित कहानी बच्चों को सिखाने में अधिक सक्षम क्रियाकलाप है कहानी बच्चों के मस्तिष्क को केन्द्रित करती है 8 / 25 कक्षा के बच्चों को स्वाधीन अध्ययन प्रॉजेक्ट देना एक उदाहरण है ? स्वाध्याय विधि का प्रॉजेक्ट विधि का खोज विधि का प्रेरणा विधि का 9 / 25 बच्चों को स्कूल में नैतिक मूल्य सिखाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि ? बच्चों से समाज सेवा कराई जाये उनके सामने अध्यापक स्वयं अच्छे आदर्श प्रस्तुत करे प्रत्येक अध्याय में नैतिकता का पाठ शामिल हो ये सभी 10 / 25 मान लीजिए की कोई व्यक्ति आपके दृष्टिकोण से सहमत नहीं होता तो ऐसी हालत में आप ? उस व्यक्ति से बात करना पसंद नहीं करेंगे उसके सामने अपने दृष्टिकोण का औचित्य प्रस्तुत करेंगे उसके साथ रुखा व्यवहार करेंगे उसे अपना विरोधी मान लेंगे 11 / 25 यदि कोई छात्र अध्यापक के निरन्तर प्रयास के बावजूद बार-बार कक्षा में फेल हो रहा है तो इसका सम्भावित कारण हो सकता है ? छात्र की बुद्धि औसत से बहुत नीचे होना अभिभावकों का उस पर ध्यान न देना छात्र का उद्दण्ड होना ये सभी 12 / 25 शिक्षा की खेल विधि का अर्थ है ? खेल की शिक्षा क्रियाशीलता पर जोर खेल क्रियाओं द्वारा शिक्षा खेल क्रियाओं द्वारा मनोरंजन 13 / 25 आपके विद्यालय में कुछ शिक्षक ट्यूशन को अपना व्यवसाय सकझते हैं तो आप इस स्थिति में क्या करेंगे ? उससे कोई मतलब नहीं रखेंगे प्राचार्य से रिपोर्ट करेंगे उससे होने वाली हानियों को बतायेंगे स्वयंभी उस समूह में शामिल हो जायेंगे 14 / 25 शिक्षक के किस गुण को छात्र सबसे अधिक पसंद करते हैं ? उसकी निष्पक्षता उसका रोब उसकी अनुशासनप्रियता उसकी समय की पाबंदी 15 / 25 अगर कोई छात्र स्कूल पोशाक में नहीं आ रहा है तो आप ? उसके अभिभावक को स्कूल पोशाक बनवाने के लिए कहेंगे उसे स्कूल की पोशाक पहने के महत्व को समझायेंगे उसे कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे उसे शारीरिक व आर्थिक दण्ड देंगे 16 / 25 यदि प्रधानाचार्य आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दे तो आप ? उसे लेकर बाद में निर्वहन से कतरायेंगे उसे तभी लेंगे जब अन्य अध्यापकों को भी अतिरिक्त भर दिया गया हो उसे शिष्टापूर्वक लेने से मन कर देंगे उसे सहर्ष स्वीकार कर लेंगे 17 / 25 यदि आपके अन्दर ऐसी कोई बुरी आदत है जिसका छात्रों द्वारा अनुकरण करना आप अच्छा नहीं समझते तो आप क्या करेंगे ? आप इस पर कोई ध्यान नहीं देंगे आप छात्रों को बताते रहेंगे कि यह बहुत बुरी आदत है कम से कम छात्रों के समक्ष आप उस आदत को नहीं आने देंगे आप उस आदत को तुरन्त छोड़ देंगे 18 / 25 शिशुओं के लिए शिशुशाला में आवश्यक है ? भाषा पढ़ाना सामान्य ज्ञान देना खेल के अवसर प्रदान करना कहानियों सुनाना 19 / 25 शिक्षा एक त्रिकोणीय प्रक्रिया है इसके तीनों कोण हैं ? अध्यापक छात्र ज्ञान पाठशाला छात्रा शिक्षक छात्र शिक्षक सामाजिक परिवेश छात्र पाठशाला ज्ञानार्जन 20 / 25 जब आप कार्य आरम्भ करते हैं तो किस विषय पर अधिक सोचते हैं ? कार्य में लगने वाले समय एवं योजना पर ये सभी कार्य की सरलता एवं असफलता पर कार्य की प्रकृति एवं योजना पर 21 / 25 जो आपकी सही आलोचना करता है तो उसके साथ आपका व्यवहार अपेक्षित होगा ? इनमें से कोई नहीं एक मुर्ख के रूप में एक आलोचना के रूप में एक मित्र के रूप में 22 / 25 एक प्रभावी अध्यापक के लिए आवश्यक नहीं मानते हैं ? वह उत्तम वक्त हो केवल दण्ड देने वाला हो वह विषय को रोचक बनाता हो सृजनशील हो 23 / 25 शिक्षण क्या है ? एक क्रिया मात्र एक तपस्या एक कौशल एक कला 24 / 25 कक्षा के प्रति कमजोर छात्रों के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ? उन्हें ट्यूशन पढ़ने की सलाह देनी चाहिए परीक्षा में फेल होने के डर से उन्हें कक्षा से निकाल देना चाहिए ये सभी खली समय में उनकी मदद करनी चाहिए 25 / 25 अध्यापक कार्य में एक अध्यापक को तब अधिक परेशानी होती है जब ? विद्यालय उसके घर से दूर हो कक्षा के अधिकांश छात्र गरीब परिवार के हों कक्षा में छात्रों की संख्या बहुत अधिक हो अभिभावकों का सहयोग न मिले कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback