By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 3 Teaching GK Quiz Set 2 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ? परिचर्चाओं का आयोजन ये सभी अन्त्याक्षरी का आयोजन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 2 / 25 कक्षा-शिक्षण के दौरान जब बच्चे स्वयं प्रश्न पूछते हैं और शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं तो इससे ? पढ़ाई में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है ये सभी बच्चों का अधिक ज्ञानवर्द्धन होता है पढ़ाई अधिक रोचक हो जाती है 3 / 25 छात्रों में 'श्रम का महत्व' भावना का क्या अर्थ है ? सभी काम समान रूप से इज्जत वाले है कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है शारीरिक श्रम करने से मान सम्मान नहीं घटता ये सभी 4 / 25 निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ? देश में साक्षरता बढ़ी है ये सभी ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है बालकों में साक्षरता बढ़ी है 5 / 25 शिक्षण के दौरान तुलना का लाभ यह है कि ? पाठ्य-विषय अधिक स्पष्ट हो जाता है तुलना के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में सरलता होती है नया ज्ञान ग्रहण करना आसान हो जाता है ये सभी 6 / 25 वर्तमान शिक्षा पद्धति सामान्यतः ? हाथ से काम करने का अभ्यास नहीं कराती रोजगार उन्मुख नहीं है आमतौर से किताबी है ये सभी 7 / 25 अपने छात्रों को समझने के लिए शिक्षक को किस बात का ज्ञान होना चाहिए ? बाल मनोविज्ञान ये सभी बालकों की अभिरुचियां और प्रवित्तियां बालक कैसे सीखता है 8 / 25 छात्रों में स्काउट के प्रशिक्षण के लाभ पर आपके विचार हैं ? छात्रों में सच बोलने की क्षमता का विकास होता है छात्रों में सेवा भावना का विकास होता है छात्रों में कम खर्च करने की आदत का विकास होता है ये सभी 9 / 25 एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ? विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना ये सभी लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास समय का सदुपयोग 10 / 25 कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ? ये सभी कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए 11 / 25 प्रतियोगिता से एक उत्तम गुण का विकास होता है ? लक्ष्य ऊँचा रखना ये सभी काम पूरा करके ही दम लेना पराजय को भी खुशी-खुशी स्वीकार करना 12 / 25 शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ? ये सभी आर्थिक विकास की दर बढ़ती है अन्धविश्वास में कमी आती है लोकतंत्र मजबूत होता है 13 / 25 अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ? ये सभी अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाये अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् रहे 14 / 25 अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ? ये सभी शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढ़ना चाहिए विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए 15 / 25 प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ? आज्ञापालन भाव की समर्पण एवं निष्ठा की ये सभी योग्यता एवं ज्ञान की 16 / 25 अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ? उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों ये सभी 17 / 25 भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है इस प्रणाली से छात्रों में ? ये सभी निरीक्षण के गुण का विकास होता है परीक्षण के गुण का विकास होता है सोचने के गुण का विकास होता है 18 / 25 आजकल समाज में शिक्षक को पहले जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं है उस प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए आपका विचार अपेक्षित है ? शिक्षक अपने आचरण में सुधार लाएं शिक्षक ट्यूशन के पेशे को छोड़ें शिक्षक अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें ये सभी 19 / 25 विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ? व्यक्तित्व का विकास होता है आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है सीखने का अवसर मिलता है ये सभी 20 / 25 कक्षा-शिक्षण में छात्रों की रूचि बनाये रखने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ? छात्रों को चर्चा का भरपूर अवसर देना यथार्थ जीवन के उदाहरणों का भरपूर प्रयोग शिक्षण-सामग्री का खूब प्रयोग ये सभी 21 / 25 सीखने का मुख्य तत्त्व है ? अनुकूल परिवेश ये सभी प्रेरणा सीखने की इच्छा 22 / 25 शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ? शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये ये सभी शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके 23 / 25 आपकी दृष्टि में पति पत्नी दोनों का काम पर जाना कैसा है ? इससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है परिवार को सम्पन्न बनाने के लिए यह आवश्यक है ये सभी बच्चों की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है 24 / 25 शिक्षण के अनेक विधियों का प्रयोग क्यों उपयोगी है ? ये सभी शिक्षण को रोचक बनाने के लिए विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए शिक्षण को सुबोध बनाने के लिए 25 / 25 नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ? नए-नए स्थलों का भ्रमन किया जाए अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए नई-नई पुस्तकों का अध्ययन किया जाए ये सभी कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback