By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 10 Teaching GK Quiz Set 2 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 छात्रों में स्काउट के प्रशिक्षण के लाभ पर आपके विचार हैं ? छात्रों में सच बोलने की क्षमता का विकास होता है छात्रों में सेवा भावना का विकास होता है ये सभी छात्रों में कम खर्च करने की आदत का विकास होता है 2 / 25 अध्यापक को अपनी जानकारी नवीनतम बनाने के लिए ? विषय से सम्बन्धित नवीन साहित्य का अध्ययन करना चाहिए दैनिक समाचार-पत्रों को नियमित पढ़ना चाहिए शैक्षिक गोष्ठियों में भाग लेना चाहिए ये सभी 3 / 25 अपने छात्रों को समझने के लिए शिक्षक को किस बात का ज्ञान होना चाहिए ? बाल मनोविज्ञान बालक कैसे सीखता है ये सभी बालकों की अभिरुचियां और प्रवित्तियां 4 / 25 सीखने का मुख्य तत्त्व है ? ये सभी प्रेरणा सीखने की इच्छा अनुकूल परिवेश 5 / 25 शिक्षा के स्वरूप के सम्बन्ध में आपका क्या विचार है ? शिक्षा सभी को मिलनी चाहिए शिक्षा ऐसी हो जो व्यक्ति को आगे चलकर स्वावलम्बी बनाये ये सभी शिक्षा ऐसी हो जो देश के सभी नागरिकों को एक सूत्र में वांध सके 6 / 25 भूगोल का पाठ पढ़ाते समय शिक्षक तुलना विधि का सहारा ले सकता है इस प्रणाली से छात्रों में ? निरीक्षण के गुण का विकास होता है ये सभी सोचने के गुण का विकास होता है परीक्षण के गुण का विकास होता है 7 / 25 कक्षा-शिक्षण में छात्रों की रूचि बनाये रखने के लिए अध्यापक को क्या करना चाहिए ? यथार्थ जीवन के उदाहरणों का भरपूर प्रयोग शिक्षण-सामग्री का खूब प्रयोग ये सभी छात्रों को चर्चा का भरपूर अवसर देना 8 / 25 एक शिक्षक को ज्ञान के आलावा अपने विद्यार्थियों को और क्या सिखाना चाहिए ? विपरीत परिस्थितियों में भी संयम व संतुलन न खोना ये सभी लक्ष्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास समय का सदुपयोग 9 / 25 प्रधानाचार्य अपने अध्यापकों से आशा करता है ? आज्ञापालन भाव की ये सभी योग्यता एवं ज्ञान की समर्पण एवं निष्ठा की 10 / 25 अनौपचारिक शिक्षा किनके लिए है ? उन बच्चों के लिए जो कहीं कोई काम कर रहे हैं ये सभी उन बच्चों के लिए जो स्कूल नहीं जाते जो शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल छोड़ चुके हों 11 / 25 नई-नई बातें सीखने के लिए आवश्यक है कि ? नई-नई पुस्तकों का अध्ययन किया जाए अनुभवी एवं ज्ञानी लोगों का साथ पकड़ा जाए नए-नए स्थलों का भ्रमन किया जाए ये सभी 12 / 25 छात्रों में मौखिक अभिव्यक्ति को विकसित करने का तरीका है ? ये सभी अन्त्याक्षरी का आयोजन परिचर्चाओं का आयोजन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 13 / 25 आपकी दृष्टि में पति पत्नी दोनों का काम पर जाना कैसा है ? परिवार को सम्पन्न बनाने के लिए यह आवश्यक है बच्चों की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह आवश्यक है इससे समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है ये सभी 14 / 25 शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार से ? अन्धविश्वास में कमी आती है ये सभी लोकतंत्र मजबूत होता है आर्थिक विकास की दर बढ़ती है 15 / 25 शिक्षण के दौरान तुलना का लाभ यह है कि ? ये सभी पाठ्य-विषय अधिक स्पष्ट हो जाता है तुलना के बाद किसी निष्कर्ष पर पहुंचने में सरलता होती है नया ज्ञान ग्रहण करना आसान हो जाता है 16 / 25 कक्षा के लिए पाठ-योजना तैयार करते समय अध्यापक को मुख्यतः किस बात का ध्यान रखना चाहिए ? प्रकरण के लिए निर्धारित शिक्षण उद्देश्य प्राप्त हो जाए ये सभी पाठ्यचर्या के लक्ष्य पूरे हों कक्षा के औसत दर्जे के छात्रों को लाभ हो 17 / 25 आजकल समाज में शिक्षक को पहले जैसी प्रतिष्ठा प्राप्त नहीं है उस प्रतिष्ठा को पुनः प्राप्त करने के लिए आपका विचार अपेक्षित है ? शिक्षक अपने कर्त्तव्य का निष्ठापूर्वक पालन करें ये सभी शिक्षक अपने आचरण में सुधार लाएं शिक्षक ट्यूशन के पेशे को छोड़ें 18 / 25 छात्रों में 'श्रम का महत्व' भावना का क्या अर्थ है ? सभी काम समान रूप से इज्जत वाले है ये सभी कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है शारीरिक श्रम करने से मान सम्मान नहीं घटता 19 / 25 निःशुल्क और अनिवार्य प्राइमरी शिक्षा लागू होने के फलस्वरूप ? बालकों में साक्षरता बढ़ी है ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता बढ़ी है ये सभी देश में साक्षरता बढ़ी है 20 / 25 अध्यापक को अपने उस छात्र पर गर्व करना चाहिए जो ? अपने जीवन के आदर्शों पर अडिग है अनैतिकता के प्रति शान्तिपूर्ण विरोध दर्शाये ये सभी यदि शिक्षक बन जाये तो समर्पण के साथ छात्रों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् रहे 21 / 25 कक्षा-शिक्षण के दौरान जब बच्चे स्वयं प्रश्न पूछते हैं और शिक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देते हैं तो इससे ? पढ़ाई में बच्चों की सहभागिता बढ़ती है ये सभी पढ़ाई अधिक रोचक हो जाती है बच्चों का अधिक ज्ञानवर्द्धन होता है 22 / 25 प्रतियोगिता से एक उत्तम गुण का विकास होता है ? काम पूरा करके ही दम लेना पराजय को भी खुशी-खुशी स्वीकार करना ये सभी लक्ष्य ऊँचा रखना 23 / 25 विद्यालय के सभी कार्यक्रमों में भाग लेना चाहिए क्योंकि इससे ? ये सभी व्यक्तित्व का विकास होता है सीखने का अवसर मिलता है आत्मविश्वास के विकास में सहायता मिलती है 24 / 25 शिक्षण के अनेक विधियों का प्रयोग क्यों उपयोगी है ? विद्यार्थियों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए शिक्षण को सुबोध बनाने के लिए शिक्षण को रोचक बनाने के लिए ये सभी 25 / 25 वर्तमान शिक्षा पद्धति सामान्यतः ? रोजगार उन्मुख नहीं है हाथ से काम करने का अभ्यास नहीं कराती आमतौर से किताबी है ये सभी कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback