By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 2 Teaching GK Quiz Set 3 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 अध्यापक/अध्यापिकाओं की प्रतिष्ठा एवं मान में काफी गिरावट आई है इसका मुख्य कारण है ? उनकी शिक्षण के प्रति लापरवाही उनकी ट्यूशन की लालची प्रवृत्ति ये सभी उनके आचरण की गिरावट है 2 / 25 भारत में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम की असफलता का कारण है ? अनुदेशकों एवं अन्य कार्यकर्ताओं की लापरवाही उचित निगरानी का आभाव ये सभी प्रौढ़ों के लिए किसी अतिरिक्त अभिप्रेरणा की व्यवस्था न होना 3 / 25 सफल अधिगम के लिए आवश्यक है कि ? छात्रों के मानसिक स्तर एवं रूचि को ध्यान में रखकर पढ़ाया जाए अध्यापक को विषय पर पूर्ण अधिकार हो अध्यापक बीच-बीच में छात्रों का मनोरंजन भी करता रहे ये सभी 4 / 25 कठिन शब्दों का अर्थ समझाने का व्यावहारिक ढंग है ? उनका विलोम शब्द बताना ये सभी उनको वाक्य में प्रयोग करके बताना उनका पर्यायवाची शब्द बताना 5 / 25 शिक्षण में भिन्न भिन्न शिक्षण-विधि का प्रयोग करने से क्या होता है ? छात्रों को भली प्रकार समझ में आता है कक्षा की पढ़ाई रोचक बन जाती है ये सभी छात्रों का ध्यान केंद्रित रहता है 6 / 25 किंडरगार्टन शिक्षा प्रणाली में शिक्षक का स्थान ? माली जैसा होता है रेफ्री जैसा होता है कुम्हार जैसा होता है दीपक जैसा होता है 7 / 25 आपके ख्याल में छात्रों के लिए उपयुक्त पाठ्यक्रम वह है जो ? ये सभी उनके विकास में सहायक हो छात्रों के स्तर के अनुरूप हो समाज की आवश्यकताओं को पूरा करे 8 / 25 शिक्षा परम धर्म है क्योंकि ? इसे कोई छीन नहीं सकता इसे कोई चुरा नहीं सकता ये सभी इसे जितना बांटा जायेगा उतना ही यह बढ़ेगा 9 / 25 यदि स्कूल में बच्चों की वाद-विवाद प्रतियोगिता होने वाली हो तो आप कुछ बच्चों के लिए ? भाषण के लिए वे कहां से सामग्री लें इसका मार्गदर्शन करेंगे भाषण लिखने की विधि बतायेंगे भाषण का अभ्यास कराएंगे भाषण लिखकर देंगे 10 / 25 सामूहिक खेलों से छात्र को कौन-सा लाभ होता है ? मिलकर कार्य करने की ट्रेनिंग उत्तरदायित्व निभाने के गुण का विकास नियम पालन का अभ्यास ये सभी 11 / 25 निदर्शनों का प्रयोग इसलिए किया जाता है ताकि ? ये सभी छात्र अमूर्त विचार को भली-भांति समझ ले छात्रों का ध्यान अन्यत्र न जाए पाठ्य-विषय में छात्रों की रूचि बनी रहे 12 / 25 समुदाय अध्यापक से यह अपेक्षा करता है कि ? वह छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव न करे वह कमजोर एवं मेधावी दोनों प्रकार के बच्चों पर समुचित ध्यान दे ये सभी उसका आचरण एवं व्यवहार मिसाली तथा सत्यता की तस्वीर हो 13 / 25 छात्रों में आपराधिक प्रवृति एवं युवा अपराधिता का प्रमुख कारण है ? ये सभी कुसमायोजन आवश्यकताओं की पूर्ति न होना मानसिक मन्दता 14 / 25 छात्रों में क्षोम निराशा और रूचि का अभाव पैदा होने से किस समस्या के पैदा होने की आशंका होती है ? ये सभी छात्रों के अक्सर अनुपस्थित होने की समस्या अनुशासन की समस्या परीक्षा में भ्रष्ठ साधन अपनाने की समस्या 15 / 25 किसी छात्र की उपलब्धि का मूल्यांकन किस आधार पर किया जाना चाहिए ? उस छात्र की इससे पहले क्या उपलब्धि थी उसके साथ तुलना कर के कक्षा के सामान्य छात्र से की जाने वाली अपेक्षा के साथ तुलना करके कक्षा के सबसे तेज छात्र के साथ तुलना करके ये सभी 16 / 25 एक प्रधानाचार्य को होना चाहिए ? ये सभी अध्यापकों के लिए समानता का भाव रखने वाला कुशल प्रबन्धक छात्रों के लिए प्ररेणादायक 17 / 25 शिक्षक अक्सर छात्रों का टेस्ट लिया करते हैं इससे ? ये सभी छात्र लगातार काम में लगे रहतें हैं उन्हें छात्रों द्वारा की जा रही प्रगति का अनुमान होता रहता है आगे की पढ़ाई की योजना बनाने में मदद मिलती है 18 / 25 पाठ-योजना तभी सही बन सकेगी जब शिक्षक को ? छात्रों के पूर्व ज्ञान का पता हो ये सभी शिक्षण सिद्धान्तों का ज्ञान हो विभिन्न शिक्षण विधियों का ज्ञान हो 19 / 25 निम्नलिखित में कौन-सा कार्य ऐसा है जिसे छात्र पढ़कर समझने की बजाय हाथ से करके बेहतर सीख सकते हैं ? बीज बोकर पौधे उगाना मकान में बिजली का फ्यूज बांधना किसी मकान में बिजली की घण्टी लगाना ये सभी 20 / 25 यदि किसी कक्षा में अधिकांश छात्र प्रायः ऊंघते हुए पाए जायें तो ? छात्रों में कोई कमी हो सकती है शिक्षण में कोई कमी हो सकती है कक्षा के भौतिक वातावरण में कोई कमी हो सकती है ये सभी 21 / 25 यदि शिक्षा को व्यवसायोन्मुखी बनाया जा सके तो ? बेरोजगारी में कमी होगी समय और धन का सदुपयोग होगा छात्रों में अध्ययन के प्रति रूचि बढ़ेगी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में सुधार होगा 22 / 25 कक्षा शिक्षण के दौरान छात्र प्रश्न पूछते और प्रश्नों का उत्तर देते हैं इस विधि से ? छात्रों को अपनी बात ठीक ढंग से पूछने का प्रशिक्षण मिलता है ये सभी छात्रों में आत्म-विश्वास पैदा होता है अध्यापक को पता लगता है कि छात्र पाठ को कितना समझ रहे हैं 23 / 25 अभिप्रेरण एक ? सहज अवस्था है भौतिक अवस्था है नैसर्गिक अवस्था है मनोवैज्ञानिक अवस्था है 24 / 25 जब आप स्वयं निर्णय लेने में सक्षम नहीं हैं तो आप किसका परामर्श उपयुक्त समझते हैं ? अपने सगे-सम्बन्धियों का अपने माता-पिता का अपने मित्रों का ये सभी 25 / 25 बाल मनोविज्ञानिक की सहायता से शिक्षक किस बात का ज्ञान प्राप्त कर सकता है ? छात्रों का चेतन और अचेतन व्यवहार ये सभी छात्रों की क्षमता छात्रों की अभिरुचि कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback