By | May 27, 2020
0%
31
Created by Surendra

REET Science Level 2nd

यह टेस्ट परिश्रम क्लासेज सूरतगढ़ द्वारा आयोजित है 

टेस्ट स्टार्ट करने से पहले नीचे दिए गए लिंक द्वारा फेसबुक या गूगल द्वारा लॉग इन जरुर कर लें 

कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें।

1 / 90

मृतजीवी पादप है

2 / 90

लाइकेन में कितने प्रकार के पादप साथ-साथ रहते हैं

3 / 90

पादपों में सूक्ष्म मात्रिक पोषक तत्वाकी उपस्थिति होती है

4 / 90

प्राणियों केा कितनी श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है

5 / 90

ग्लूकोज क्या है?

6 / 90

शरीर की वृद्धि एवं विकास करने वाला भोजना का अवयव है?

7 / 90

डायबिटीज से सुरक्षा एवं नियन्त्रण हेतु किसका उपयोग करना चाहिए?

8 / 90

निम्न में से घास खाने वाले जन्तु क्या कहलाते है?

9 / 90

चवर्णक दाँत निम्न में से कैसे होते है?

10 / 90

खाद्य पदार्थो का अमीबा की खाद्य़धानी में फँस जाना क्या कहलाता है?

11 / 90

दूध के दाँत कब गिरते है?

12 / 90

वृहदांत्र की लम्बाई होती है?

13 / 90

खेतों में खरपतवार हटाने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

14 / 90

जून से सितम्बर के मध्य कौनसी फसल होती हैं?

15 / 90

भारत में विज्ञान के विकास में पहले व्यक्ति कौन थे?

16 / 90

भारत द्वारा अपना प्रथम कृत्रिम उपग्रह आर्यभट्ट कब प्रक्षेपित किया गया?

17 / 90

भारत का प्रथम चन्द्र मिशन में चन्द्रयान-1 किस दिनांक को प्रक्षेपित किया गया?

18 / 90

अम्ल व क्षारक की निश्चित मात्रा एवं आयतन मिलाने से लवणव व जल बनते हैं और ऊष्मा निकलती हैं ऐसी अभिक्रियाएँ कहलाती है?

19 / 90

अम्ल व क्षारक की निश्चिम मात्रा एवं आयतन मिलाने से बनते हैं?

20 / 90

किस आयु वर्ग के बच्चों के लिए “शिक्षा का अधिकार” कानून एक मौलिक अधिकार है

21 / 90

कक्षा II के शिक्षार्थियों का सरल आकृतियों उसके लम्बों और किनारों से परिचय कराने का सबसे उत्तम उपकरण है

22 / 90

मूल्याकन के कितने सोपान है

23 / 90

“गणित ज्ञान का निश्चित तथा ठोस आधार होता है।” यह कथन किस प्रकृति की ओर इंगित करता है

24 / 90

गणित-मूल्यांकन में कौनसा पद शामिल है

25 / 90

आदर्श शिक्षण विधि की विशेषता नहीं है

26 / 90

प्राथमिक स्तर पर विज्ञान की शिक्षा बालक के सामाजिक भौतिक तथा वातावरण की परिधि तके होना चाहिये

27 / 90

सत्य की खोज करने का जो तरीका विज्ञान द्वारा अपनाया जाता है वह अधिक से अधिक होना चाहिए

28 / 90

परम्परागत शिक्षण विधि है

29 / 90

छात्रों में तथ्यात्मक चिन्तन पद्धति विकसित करने में सर्वाधिक योग दे सकता है

30 / 90

कक्षा 7 के विद्यार्थियों को ‘गति और समय’ प्रकरण पढ़ाते समय सविता शिक्षार्थियों को विभिन्न प्रकार की गति के उदाहरण देती है। उसके द्वारा दिया गया निम्न में से कौन-सा उदाहरण गलत है?

31 / 90

ब्रूनर ने संज्ञानात्मक विकास की तीन महत्वपूर्ण अवस्थाओं की पहचान की । निम्नलिखित में से इन अवस्थाओं से सही क्रम का चयन कीजिए:

32 / 90

सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक हैः

33 / 90

अधिगमकर्ता वैयक्तिक भिन्नताएं प्रदर्शित करते हैं अतः शिक्षक को:

34 / 90

एक बच्चे को लाल गुलाब का कांटा चुभ गया जिससे उसे काफी चोट पंहुची। आगे चलकर वह लाल पोशाक या किसी भी लाल चीज को देखकर डरने लगा/लगी यह उदाहरण है:

35 / 90

निम्नलिखित में से कौनसी अधिगम की आधारभूत शर्त नहीं है ?1.संलग्नता 2.प्रतिपादन
3.अभ्यास 4.पुनर्बलन
नीचे दिए गए कूट से सही उतर का चयन कीजिए:

36 / 90

दंड अथवा पुरस्कार के समावेश द्वारा नवीन व्यवहार के विकास तथा अनुक्रिया की प्राथमिकता में वृद्धि होने को कहा जाता है ?

37 / 90

अभिक्रमित अधिगम के संप्रत्यय निर्माण में निम्नांकित मंे से किस सिद्धान्त के विचार का योगदान है:

38 / 90

निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम के निर्मित करण का सिद्धांत नहीं है ?

39 / 90

उतेजक तथा अनुक्रिया के मध्य सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्व हैं

40 / 90

हम अधिगम का अनुभव नहीं कर सकते हैं हम केवल यह देख सकते है कि वह निरंतर सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है- इसका तात्पर्य हैः

41 / 90

व्यवहार का ‘करना‘ पक्ष हैः

42 / 90

शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि:

43 / 90

कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत प्रक्रिया में मुख्य घटक निम्न में से कौनसा है ?

44 / 90

अभिप्रेरणा का X व Y सिद्धान्त किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया था ?

45 / 90

अमाशय में मांसपेशियों में संकुचन व शरीर में चीनी की मात्रा कम होने पर उत्पन्न होने वाला प्रेरक है-

46 / 90

व्यक्ति को वृद्धि लक्ष्य की ओर ले जाती है इस अभिप्रेरणा को मैस्लों ने किस नाम से इंगित किया है ?

47 / 90

निम्न में से अभिप्रेरणा की प्रकृति नहीं है ?

48 / 90

निम्न में से ‘श्रव्य-दृश्य सामग्री‘ किस प्रकार की अभिप्रेरणा है ?

49 / 90

वुडवर्थ ने मूल-प्रवृतियों को अन्य किस नाम से निर्देशित किया है ?

50 / 90

सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा-

51 / 90

निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी में रखा जायेगा ?

52 / 90

किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार अमेरिका में वर्गीकरण की नवीनतम विधि है- 9 वर्ष की अवस्था तक आयु के अनुसार 9 से 13 वर्ष की अवस्था तक रूचियों के अनुसार तथा 13 वर्ष की अवस्था के बाद मानसिक योग्यता के अनुसार।

53 / 90

प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दशाएं हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए उतेजित करती हैं प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं-

54 / 90

निम्नलिखित में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा की प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नहीं है ?

55 / 90

निम्नलिखित मे से कौनसी विशेषता आंतरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है।

56 / 90

शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है। इस बात को ध्यान में रखें तो अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिए ?

57 / 90

निम्नलिखित में से अधिगम को अभिप्रेरित करने का कौनसा तरीका कम से कम काम में लाना चाहिए ?

58 / 90

निम्न में से कौनसा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है ?

59 / 90

किसी व्यक्ति को सामाजिक दृष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेतु कौनसा प्रेरक प्रेरणा देता है ?

60 / 90

सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक

61 / 90

एक प्रधान उपवाक्य और अन्य आश्रित उपवाक्य किसमें होता हैं?

62 / 90

कौनसा मिश्र वाक्य है?

63 / 90

रचना के आधार पर वाक्य के भेद होते हैं-

64 / 90

कौन सरल वाक्य है-

65 / 90

‘मेरा मित्र राकेश बहुत अच्छा चित्रकार है‘ इस वाक्य में विधेय है-

66 / 90

‘सलमा घर जाती है‘-वाक्य हैः

67 / 90

‘छात्रों ने परिश्रम किया वे उर्तीण हो गए- इस वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपांतरण होगा:

68 / 90

‘राम आया भाई से मिला और तुरंत लौट गया।‘ यह वाक्य हैः

69 / 90

कौनसा मिश्र वाक्य है ?

70 / 90

‘मयंक सुंदर है वह हंसमुख भी है‘ इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण होगा:

71 / 90

‘झूठ मत बोलो‘ यह किस प्रकार का वाक्य हैः

72 / 90

‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पांच छक्के लगाए‘ इस वाक्य में उद्देश्य हैः

73 / 90

किशन भी परीक्षा में उर्तीण होगा और हरि भी क्योंकि दोनों बहुत पढ़ते हैं वाक्य है:

74 / 90

उद्देश्य और विधेय किसके अंग हैं?

75 / 90

सरल वाक्य का प्रारूप नहीं हैः

76 / 90

निम्न में से मिश्रित वाक्य हैः

77 / 90

निम्न में से ‘क्रिया विशेषण‘ उपवाक्य हैः

78 / 90

‘मोहन घर से लौटकर कहने लगा कि उनका मन नहीं लग रहा है‘ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध हैः

79 / 90

मोहन बाजार जा रहा है इस वाक्य में उद्देश्य हैः

80 / 90

निम्नलिखित में से ‘इच्छार्थक‘ वाक्य है-

81 / 90

‘मेरा वह पेन खो गया जो तुमने मुझे दिया था‘ यह वाक्य हैः

82 / 90

निर्देश (91-99) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उतर दीजिए- समाज में पाठशालाआंे स्कूलों अथवा शिक्षा की दूसरी दुकानों की कोई कमी नहीं हैं छोटे से छोटे बच्चे का माँ-बाप स्कूल भेजने की जल्दी करते हैं। दो-ढाई साल के बच्चे को भी स्कूल में बिठाकर आ जाने का आग्रह भी हर घर में बना हुआ है। इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि कोई भी माँ-बाप बालकों के बारे में बालकों की सही शिक्षा के बारे में और साथ ही सच्चा एवं अच्छा माता-पिता अथवा अभिभावक होने का शिक्षण कहीं से भी प्राप्त नहीं करता। माता-पिता बनने से पहले किसी भी नौजवान जोड़े को यह नहीं सिखाया जाता है कि माँ-बाप बनने का अर्थ क्या हैं? इससे पहले किसी भी जोड़े को यह भी नहीं सिखाया जाता कि अच्छे और सच्चे दाम्पत्य की शुरूआत कैसे की जानी चाहिए ? पति-पत्नी होने का अर्थ क्या है? यह भी कोई नहीं बताता। परिणाम साफ है कि जीवन शुरू होने से पहले ही घर टुटने-बिखरने लगते हैं। घर बसाने की शाला न आज तक कहीं खुली है। और न खुलती दिखती है। समाज और सत्ता दोनों या तो इस संकट के प्रति सजग नहीं हैं या फिर इसे अनदेखा कर रहे हैं।

 

लेखक के लिए किसका शिक्षण प्राप्त करना जरूरी है?

83 / 90

लेखक के अनुसार सबसे पहले क्या जानना जरूरी है ?

84 / 90

‘माता-पिता‘ शब्द-युग्म है-

85 / 90

समाज और सता किसके प्रति सजग नहीं है?

86 / 90

माता-पिता को बच्चों की सही शिक्षा के बारे में जानना क्यों जरूरी है?

87 / 90

‘भी‘ शब्द है-

88 / 90

हर घर में किस चीज का आग्रह बना हुआ है?

89 / 90

इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि......... वाक्य के रेखांकित अंश का समानार्थी शब्द हैं

90 / 90

घर के टूटने-बिखरने का मुख्य कारण क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *