By | May 27, 2020

0%
100
Created by Surendra

REET SST Level 2nd

यह टेस्ट परिश्रम क्लासेज सूरतगढ़ द्वारा आयोजित है 

टेस्ट स्टार्ट करने से पहले नीचे दिए गए लिंक द्वारा फेसबुक या गूगल द्वारा लॉग इन जरुर कर लें 

कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें।

1 / 120

‘छाया-मंत्रिमंडल‘ किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है ?

2 / 120

संसदीय लोकतंत्र के अधीन ‘सामूहिक उतरदायित्व‘ के सिद्धांत का क्या निहितार्थ है ?
1.मंत्रिपरिषद में पुरे रूप में साथ एकल मंत्री के रूप में कोई अविश्वास-प्रस्ताव लाया जा सकता है
2.मंत्रिमंडल में किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री की सलाह के बिना नामनिर्दिष्ट नहीं किया जा सकता।
3.मंत्रिमंडल में कोई व्यक्ति सदस्य के रूप में नहीं रखा जा सकता यदि प्रधानमंत्री कह दे कि उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए।

3 / 120

निम्नलिखित कथना पर विचार कीजिए:
1.राष्ट्रपति भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आवंटन के लिए नियम बनाएगा।
2.भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्यवाहिनी प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।
उपर्यक्त कथनों मे से कौन-सा/से सही है ?

4 / 120

निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद द्वारा रखा जा सकता है ?

5 / 120

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत निम्नांकित में से कौनसी एक सही स्थिति नहीं है ?

6 / 120

भारतीय संविधान की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौनसी एक इस बात की सूचक है कि वास्तविक कार्यपालक शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद ने निहित है ?

7 / 120

निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?

8 / 120

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति से संबंधित प्रधानमंत्री के कुछ कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है ?

9 / 120

निम्नलिखित में से भारत के कौनसे प्रधानमंत्री अविश्वास मत से पराजित हुए ?1.मोरारजी देसाई 2.विश्वनाथ प्रताप सिंह 3.एचडी देवगौड़ा
4.अटल बिहारी वाजपेयी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए:

10 / 120

किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है ?

11 / 120

भारत माला परियोजना के तहत राजस्थान में कितने किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया जायेगा ?

12 / 120

असत्य है ?

13 / 120

राजस्थान स्टेट हाइवेज आॅथोरिटी का गठन कब किया गया ?

14 / 120

राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

15 / 120

राजस्थान में जैव प्रोद्योगिकी नीति कब जारी हुई ?

16 / 120

रीको की स्थापना कब की गई ?

17 / 120

असंगत है -

18 / 120

कमजोर व बीमार वस्त्र मिलों के पुनरूद्धार के लिए स्थापित संस्था है ?

19 / 120

संगत है-

20 / 120

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना को शुरू करने का उद्देश्य है ?

21 / 120

दक्षिण अमेरिका का सबसे लम्बा रेलमार्ग है ?

22 / 120

देश में राष्ट्रीय राजमार्गो के कितने प्रतिशत आवागमन होता है ?

23 / 120

‘लैपिली‘ क्या है ?

24 / 120

विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामंुखी है ?

25 / 120

‘भूकम्प आने का कारण नहीं है ?

26 / 120

‘डाइक‘ क्या है ?

27 / 120

ओजोन गैस (परत) को प्रभावित करने वाली गैस है ?

28 / 120

1951 की साक्षरता के आधार पर 2011 की साक्षरता में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई है ?

29 / 120

भारत का दुसरा परमाणु विद्युत गृह कौनसा है ?

30 / 120

दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल काॅरीडाॅर योजना कौनसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू की गई है ?

31 / 120

राजस्थान मे निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागु किया गया

32 / 120

देश में किस प्रकार की सरकार वर्तमान में है ?

33 / 120

लोक कल्याण का अर्थ है ?

34 / 120

सुमेलित नहीं है ?

35 / 120

14 वर्ष से कम उम्र के बालकों को कारखाने में नहीं लगाया जा सकता (अनुच्छेद - है)

36 / 120

सुमेलित कीजिए - सूची-1. सूची-2.
A कोटा 1.सांगानेर एयरपोर्ट
B जयपुर 2.डबोक एयरपोर्ट
C उदयपुर 3.कोटा एयरपोर्ट
D जोधपुर 4.रातानाड़ा एयरपोर्ट

37 / 120

निम्नलिखित में से कौनसी गाड़ी राजस्थान से होकर नहीं गुजरती है?

38 / 120

सुमेलित कीजिए - सूची -1.(पार्क) सूची-2.(जिले)
A स्टोन पार्क 1.नीमराना अलवर
B बायो-टैक्नोलाॅजी पार्क 2.जयपुर जोधपुर कोटा उदयपुर
C सूचना-तकनीक पार्क 3.सीतापुरा जयपुर
D जापानीज पार्क 4.धौलपुर व करौली

39 / 120

राजस्थान में ‘निर्यात-संवर्धन औद्योगिक उद्यान‘ को निम्न की सहायता से स्थापित किया ?

40 / 120

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) ने एक जापानी कम्पनी से नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाईयां स्थापित करने के लिए डव्न् हस्ताक्षरित किया है। वह जापानी कंपनी है:

41 / 120

निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए-

42 / 120

अजमेर में प्रति वर्ष उर्स का मेला किस समय लगता हैं ?

43 / 120

सुमेलित कीजिए- मेला स्थान व तिथि
A कजली तीज का मेला 1.भाद्रपद कृष्णा तृतीया बूंदी
B वीरपुरी का मेला 2.श्रावण मास अंतिम सोमवार मंडोर
C सौरत का मेला 3.शिवरात्रि माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा)
D कोलायत मेला 4.कार्तिक पूर्णिमा कोलायत (बीकानेर)

44 / 120

ईस्सटर के त्योहार के पीछे ईसाइयों की भावना है-

45 / 120

सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है-

46 / 120

हेनसांग की भारत यात्रा के समय सूत्री कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था?

47 / 120

गुर्जर प्रतिहार शासक मिहिरभोज प्रथम ने किस अभिलेख में ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की ?

48 / 120

निम्न में से हर्षवर्धन किसका उपासक नहीं था?

49 / 120

निम्न में से किस शासक को शिलादित्य की उपाधि प्राप्त थी?

50 / 120

‘कौशेय’ शब्द का प्रयोग किया गया है-

51 / 120

सुमात्रा में सबसे प्राचीन हिन्दू राज्य का नाम बताइये?

52 / 120

अंकोरवाट के विष्णु मंदिर पर किस स्थापत्य कला का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?

53 / 120

कन्नौज पर अधिकार के लिए हुए त्रिकोणीय संघर्ष में इनमें से किसने हिस्सा नहीं लिया था?

54 / 120

विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना किस राजवंश के द्वारा करवाई गई थी?

55 / 120

कांस्य की नटराज की मूर्ति किस राजवंश के शासको की मूर्तिकला का उत्कृष्ट नमूना है?

56 / 120

जावा के बोरोबुदूर बोद्ध मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में किस वंश के शासको ने करवाया था ?

57 / 120

मुस्लिम विदेशी यात्री अलमसूदी किस गुर्जर प्रतिहार शासक के दरबार में आया था?

58 / 120

तंजोर का वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किस चोल शासक ने करवाया था?

59 / 120

राजशेखर द्वारा रचित पुस्तक नहीं है?

60 / 120

बेमेल छांटिए-

61 / 120

ब्रूनर ने संज्ञानात्मक विकास की तीन महत्वपूर्ण अवस्थाओं की पहचान की । निम्नलिखित में से इन अवस्थाओं से सही क्रम का चयन कीजिए:

62 / 120

सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक हैः

63 / 120

अधिगमकर्ता वैयक्तिक भिन्नताएं प्रदर्शित करते हैं अतः शिक्षक को:

64 / 120

एक बच्चे को लाल गुलाब का कांटा चुभ गया जिससे उसे काफी चोट पंहुची। आगे चलकर वह लाल पोशाक या किसी भी लाल चीज को देखकर डरने लगा/लगी यह उदाहरण है:

65 / 120

निम्नलिखित में से कौनसी अधिगम की आधारभूत शर्त नहीं है ?1.संलग्नता 2.प्रतिपादन
3.अभ्यास 4.पुनर्बलन
नीचे दिए गए कूट से सही उतर का चयन कीजिए:

66 / 120

दंड अथवा पुरस्कार के समावेश द्वारा नवीन व्यवहार के विकास तथा अनुक्रिया की प्राथमिकता में वृद्धि होने को कहा जाता है ?

67 / 120

अभिक्रमित अधिगम के संप्रत्यय निर्माण में निम्नांकित मंे से किस सिद्धान्त के विचार का योगदान है:

68 / 120

निम्नलिखित में से कौनसा अधिगम के निर्मित करण का सिद्धांत नहीं है ?

69 / 120

उतेजक तथा अनुक्रिया के मध्य सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले तत्व हैं

70 / 120

हम अधिगम का अनुभव नहीं कर सकते हैं हम केवल यह देख सकते है कि वह निरंतर सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है- इसका तात्पर्य हैः

71 / 120

व्यवहार का ‘करना‘ पक्ष हैः

72 / 120

शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में व्यक्तिगत रूप से ध्यान देना महत्वपूर्ण है क्योंकि:

73 / 120

कार्यात्मक प्रतिबद्धता सिद्धांत प्रक्रिया में मुख्य घटक निम्न में से कौनसा है ?

74 / 120

अभिप्रेरणा का X व Y सिद्धान्त किस मनोवैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया था ?

75 / 120

अमाशय में मांसपेशियों में संकुचन व शरीर में चीनी की मात्रा कम होने पर उत्पन्न होने वाला प्रेरक है-

76 / 120

व्यक्ति को वृद्धि लक्ष्य की ओर ले जाती है इस अभिप्रेरणा को मैस्लों ने किस नाम से इंगित किया है ?

77 / 120

निम्न में से अभिप्रेरणा की प्रकृति नहीं है ?

78 / 120

निम्न में से ‘श्रव्य-दृश्य सामग्री‘ किस प्रकार की अभिप्रेरणा है ?

79 / 120

वुडवर्थ ने मूल-प्रवृतियों को अन्य किस नाम से निर्देशित किया है ?

80 / 120

सीखने की प्रक्रिया में अभिप्रेरणा-

81 / 120

निम्नलिखित में किस एक परिवर्तन को सीखने की श्रेणी में रखा जायेगा ?

82 / 120

किस मनोवैज्ञानिक के अनुसार अमेरिका में वर्गीकरण की नवीनतम विधि है- 9 वर्ष की अवस्था तक आयु के अनुसार 9 से 13 वर्ष की अवस्था तक रूचियों के अनुसार तथा 13 वर्ष की अवस्था के बाद मानसिक योग्यता के अनुसार।

83 / 120

प्रेरक प्राणी में विद्यमान शारीरिक एवं मनोवैज्ञानिक दशाएं हैं जो उसे निश्चित विधियों के अनुसार कार्य करने के लिए उतेजित करती हैं प्रेरक की इस परिभाषा को देने वाले हैं-

84 / 120

निम्नलिखित में से कौनसा कथन अभिप्रेरणा की प्रक्रिया के संदर्भ में उपयुक्त नहीं है ?

85 / 120

निम्नलिखित मे से कौनसी विशेषता आंतरिक रूप से अभिप्रेरित बच्चों के लिए सही नहीं है।

86 / 120

शिक्षा की प्रक्रिया में प्रेरणा का महत्व है। इस बात को ध्यान में रखें तो अध्यापक को निम्न में से कौनसा कार्य नहीं करना चाहिए ?

87 / 120

निम्नलिखित में से अधिगम को अभिप्रेरित करने का कौनसा तरीका कम से कम काम में लाना चाहिए ?

88 / 120

निम्न में से कौनसा उदाहरण अभिप्रेरणा का परिणाम नहीं है ?

89 / 120

किसी व्यक्ति को सामाजिक दृष्टि से स्वीकृत कार्य करने हेतु कौनसा प्रेरक प्रेरणा देता है ?

90 / 120

सशक्त अभिप्रेरणा सीखने का प्रभावशाली घटक है इससे बालक

91 / 120

निर्देश (91-99) निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उतर दीजिए- समाज में पाठशालाआंे स्कूलों अथवा शिक्षा की दूसरी दुकानों की कोई कमी नहीं हैं छोटे से छोटे बच्चे का माँ-बाप स्कूल भेजने की जल्दी करते हैं। दो-ढाई साल के बच्चे को भी स्कूल में बिठाकर आ जाने का आग्रह भी हर घर में बना हुआ है। इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि कोई भी माँ-बाप बालकों के बारे में बालकों की सही शिक्षा के बारे में और साथ ही सच्चा एवं अच्छा माता-पिता अथवा अभिभावक होने का शिक्षण कहीं से भी प्राप्त नहीं करता। माता-पिता बनने से पहले किसी भी नौजवान जोड़े को यह नहीं सिखाया जाता है कि माँ-बाप बनने का अर्थ क्या हैं? इससे पहले किसी भी जोड़े को यह भी नहीं सिखाया जाता कि अच्छे और सच्चे दाम्पत्य की शुरूआत कैसे की जानी चाहिए ? पति-पत्नी होने का अर्थ क्या है? यह भी कोई नहीं बताता। परिणाम साफ है कि जीवन शुरू होने से पहले ही घर टुटने-बिखरने लगते हैं। घर बसाने की शाला न आज तक कहीं खुली है। और न खुलती दिखती है। समाज और सत्ता दोनों या तो इस संकट के प्रति सजग नहीं हैं या फिर इसे अनदेखा कर रहे हैं।

 

लेखक के लिए किसका शिक्षण प्राप्त करना जरूरी है?

92 / 120

घर के टूटने-बिखरने का मुख्य कारण क्या है ?

93 / 120

इसके विपरीत हर घर की दूसरी सच्चाई यह भी है कि......... वाक्य के रेखांकित अंश का समानार्थी शब्द हैं

94 / 120

हर घर में किस चीज का आग्रह बना हुआ है?

95 / 120

‘भी‘ शब्द है-

96 / 120

माता-पिता को बच्चों की सही शिक्षा के बारे में जानना क्यों जरूरी है?

97 / 120

समाज और सता किसके प्रति सजग नहीं है?

98 / 120

‘माता-पिता‘ शब्द-युग्म है-

99 / 120

लेखक के अनुसार सबसे पहले क्या जानना जरूरी है ?

100 / 120

‘मेरा वह पेन खो गया जो तुमने मुझे दिया था‘ यह वाक्य हैः

101 / 120

निम्नलिखित में से ‘इच्छार्थक‘ वाक्य है-

102 / 120

मोहन बाजार जा रहा है इस वाक्य में उद्देश्य हैः

103 / 120

‘मोहन घर से लौटकर कहने लगा कि उनका मन नहीं लग रहा है‘ इस वाक्य में रेखांकित पदबंध हैः

104 / 120

निम्न में से ‘क्रिया विशेषण‘ उपवाक्य हैः

105 / 120

निम्न में से मिश्रित वाक्य हैः

106 / 120

सरल वाक्य का प्रारूप नहीं हैः

107 / 120

उद्देश्य और विधेय किसके अंग हैं?

108 / 120

किशन भी परीक्षा में उर्तीण होगा और हरि भी क्योंकि दोनों बहुत पढ़ते हैं वाक्य है:

109 / 120

‘तेंदुलकर ने एक ओवर में पांच छक्के लगाए‘ इस वाक्य में उद्देश्य हैः

110 / 120

‘झूठ मत बोलो‘ यह किस प्रकार का वाक्य हैः

111 / 120

‘मयंक सुंदर है वह हंसमुख भी है‘ इस वाक्य का सरल वाक्य में रूपांतरण होगा:

112 / 120

कौनसा मिश्र वाक्य है ?

113 / 120

‘राम आया भाई से मिला और तुरंत लौट गया।‘ यह वाक्य हैः

114 / 120

‘छात्रों ने परिश्रम किया वे उर्तीण हो गए- इस वाक्य का मिश्र वाक्य में रूपांतरण होगा:

115 / 120

‘सलमा घर जाती है‘-वाक्य हैः

116 / 120

‘मेरा मित्र राकेश बहुत अच्छा चित्रकार है‘ इस वाक्य में विधेय है-

117 / 120

कौन सरल वाक्य है-

118 / 120

रचना के आधार पर वाक्य के भेद होते हैं-

119 / 120

कौनसा मिश्र वाक्य है?

120 / 120

एक प्रधान उपवाक्य और अन्य आश्रित उपवाक्य किसमें होता हैं?

कोई भी टेस्ट दें तो लॉग इन करके दे ताकि बाद में भी अपने सभी टेस्ट के रिजल्ट देख पाए
[miniorange_social_login]

2 Replies to “REET SST L-2 Online Test by Parishram Classess”

  1. Sandeep Seela

    सर प्रश्न संख्या 41व 88 दुबारा देखें

    Reply

Leave a Reply to Sandeep Seela Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *