By Surendra | June 16, 2020 0 Comment 0% 388 Created by Surendra BASIC ELECTRICAL Hindi Quiz 1 All Important Question Answers for Electrician Related Exams 1 / 25 किसी तत्व के एक परमाणु के नाभिक में विद्यमान प्रोटॉन तथा न्यूट्रॉन की संख्याओं का योगफल क्या कहलाता है ? परमाणु संख्या परमाणु भार अणु संख्या अणु भार 2 / 25 पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से प्राप्त तत्वों की कुल संख्या कितनी है? 92 100 98 84 3 / 25 सप्लाई वोल्टेज बढ़ने पर कार्बन फिलामेंट लैंप का प्रतिरोध। उपरोक्त में से कोई नहीं समान रहता है बढ़ता है घट जाती है 4 / 25 किसी चालक में विद्युत धारा प्रवाह का मान शून्य होने पर विभवांतर का मान………… भी शून्य होता है घट जाता है नगण्य हो जाता बढ़ जाता है 5 / 25 मुक्त इलेक्ट्रॉन की बहुलता वाले पदार्थ ……….. कहलाते हैं? चालक इनमें से कोई नहीं कुचालक अर्धचालक 6 / 25 अच्छे सुचालक का विशिष्ट प्रतिरोध? तापमान पर निर्भर नहीं करता है कटाक्ष क्षेत्रफल एवं चालक की लंबाई पर निर्भर करता है सभी तापमानों पर स्थिर रहेगा किसी निश्चित तापमान पर स्थिर रहता है और सुचालक के पदार्थ पर निर्भर करता है 7 / 25 सीरीज सर्किट के सभी भागों में निम्नलिखित में से कौन सी मात्रा समान रहती है? वर्तमान वोल्टेज पावर प्रतिरोध 8 / 25 यदि दो आवेशों के बीच की दूरी आधी हो तो उसके मध्य लगा बल होता है? दोगुना चार गुना आधा एक चैथाई 9 / 25 एक कमरे के हीटर के साथ सीरीज में एक 40w बल्ब जुड़ा हुआ है। यदि अब 40w बल्ब को 100w के बल्ब से बदल दिया जाता है तो हीटर आउटपुट होगा हीटर जल जाएगा वृद्धि कमी होना समान रहें 10 / 25 जब दो समांतर चालक जिनमें एक दूसरे के विपरीत दिशाओं में धारा प्रवाहित हो रही है एक दूसरे के संपर्क में लाए जाते हैं तब उनके द्वारा एक दूसरे पर लगाया गया बल होगा? आकर्षित बल इनमें से कोई नहीं प्रतिकर्षित बल अक्षीय बल 11 / 25 इकाई आवेश को अनंतता से किसी बिंदु तक लाने में किया गया कार्य उस बिंदु का …………….. कहलाता है? विशिष्ट प्रतिरोध विभव विद्युत वाहक बल विभवांतर 12 / 25 एक शुष्क सेल में कौन सी ऊर्जा पाई जाती है? विद्युत चुंबकीय ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा रासायनिक ऊर्जा विद्युत ऊर्जा 13 / 25 चालक के क्रॉस सेक्शनल क्षेत्र में वृद्धि के साथ प्रतिरोध का मान घटता है वही रहता है बढ़ता है इनमें से कोई नहीं 14 / 25 जब विद्युत धारा पानी से भरी बाल्टी से गुजरती है तो बहुत अधिक बुदबुदाहट देखी जाती है। इससे पता चलता है कि आपूर्ति का प्रकार क्या है डी.सी. उपरोक्त दोनों में से कोई भी उपरोक्त में से कोई नहीं ए.सी. 15 / 25 निम्न कथनों में से कौन सा कथन सही है प्रतिरोधको के समांतर संयोजन में कुल प्रतिरोध मान बढ़ जाता है वायर बाउंड प्रतिरोधक केवल नियत मान के बनाए जा सकते हैं कार्बन प्रतिरोधको पर उनके मान का अंकन रंगीन पट्टियों द्वारा किया जाता है प्रतिरोधको के श्रेणी संयोजन में विद्युत धारा प्रवाह को एक से अधिक मार्ग उपलब्ध होते हैं 16 / 25 वैद्युतिक ऊर्जा की गणना के लिए सबसे छोटी इकाई है? किग्रा-मी कैलोरी जूल न्यूटन 17 / 25 धात्विक तार का प्रतिरोध तापमान वृद्धि से………… घटता है इनमें से कोई नहीं अपरिवर्तित रहता है बढ़ता है 18 / 25 निम्न में से किसकी सामान्य तापक्रम पर निम्नतम प्रतिरोधकता है? माइका सिलिकॉन चांदी जेर्मेनिय्म 19 / 25 किसी तत्व का पदार्थ में से इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह ………………. कहलाता है? विद्युत धारा प्रतिरोध आवेश विभव 20 / 25 निम्नलिखित में सबसे छोटा तत्व है? न्यूट्रॉन परमाणु प्रोटॉन अणु 21 / 25 निम्न में से कौन सा पदार्थ कुचालक नहीं है? अभ्रक एस्बेस्टस कांच सिलिकॉन 22 / 25 विद्युत वाहक बल आवश्यक होता है? कंडक्टनेस को रजिस्टेंस में परिवर्तन करने हेतु असंतुलित परमाणुओं से इलेक्ट्रॉन्स को पृथक रखने हेतु इलेक्ट्रॉन्स को गतिमान करने हेतु इलेक्ट्रॉन का पलायन रोकने हेतु 23 / 25 निम्न में से किस विद्युत धारा के प्रवाह दिशा और मान नियत रहता है? इनमें से कोई नहीं प्रत्यावर्ती धारा दिष्ट धारा स्थिर प्रत्यावर्ती धारा 24 / 25 एक विद्युत धारा का मान और दिशा नियत दर पर परिवर्तित होते रहते हैं यह कथन निम्न में से किस धारा से संबंधित है? प्रत्यावर्ती धारा उपरोक्त में से कोई नहीं दोनों दिष्ट धारा 25 / 25 डी.सी. के मामले में परिमाण और धारा की दिशा स्थिर रहती है समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की भयावहता धारा का परिमाण स्थिर रहता है समय के साथ वर्तमान परिवर्तनों की परिमाण और दिशा कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback