अम्ल वर्षा वनस्पति को नष्ट कर देती है क्योंकि उसमें –
सल्फ्यूरिक अम्ल होता है
धूम्र कुहरा (Somg) में मौजूद आँख में जलन पैदा करने वाला एक शक्तिशाली द्रव्य है –
परॉक्सि एसीटिल नाइट्रेड
अम्ल वर्षा किसके कारण होती है?
SO2 और NO2
अम्लीय वर्षा किसके कारण पर्यावरण प्रदूषण होने से होती है?
नाइट्रोजन और सल्फर के ऑक्साइड
एरोसॉल का उदाहरण है –
धुआं