बुध नक्षत्र में एक वर्ष में दिनों की संख्या कितनी होती है?
88
तारे पूर्व से पश्चिम में किस कारण ज्यादा दिखते हैं?
पृथ्वी पश्चिम से पूर्व को घूम रही है
खगोल-भौतिकी में बाह्य अंतरिक्ष में परिकल्पित होल को जहाँ से तारे और ऊर्जा निकलती है क्या नाम दिया गया है?
वाइट होल
सूर्य के सबसे निकट कौन – सा ग्रह है?
बुध
बृहस्पति का द्रव्यमान कितना है?
सूर्य के द्रव्यमान का हजारवां भाग