भारत में प्रधानमंत्री तब तक अपने पद पर रहता है जब तक उसे प्राप्त है –
लोक सभा का विश्वास
वह प्रधानमंत्री कौन था जिसे संसद ने मतदान द्वारा अपदस्थ कर दिया था?
वी. पी. सिंह
भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री कौन थे?
सरदार वल्लभ भाई पटेल
किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन प्रभारित की जाती है –
भारत की संचित निधि को
राष्ट्रीय विकास परिषद में कौन शामिल होते हैं?
सभी राज्यों के मुख्यमंत्री