संविधान का कौन – सा भाग राज्य नीति के निदेशक सिधान्तों से संबंधित है?
भाग-IV
ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य के बारे में किसने कहा था?
महात्मा गांधी
संविधान के किस संशोधन ने मौलिक अधिकारों की अपेक्षा राज्य नीति के निदेशक सिधान्तों को अधिक महत्त्वपूर्ण बना दिया है?
42वें
संविधान के किस संशोधन से राज्य नीति के निदेशक सिधान्तों को मौलिक अधिकारों पर प्रमुखता की स्थिति मिली?
42वें संशोधन
भारत के संविधान का कौन – सा अनुच्छेद भारत को कल्याणकारी राज्य घोषित करने से संबंधित है?
39