विश्व के सर्वाधिक आबादी वाले शहरों में मुम्बई का क्रम कौन – सा है?
तीसरा
भारत का प्रथम प्रायोगिक भूप्रक्षेपण उपग्रह कौन – सा था?
भास्कर-I
किस वर्ष जनता पार्टी ने भारत रत्न जैसे सम्मानों का देना समाप्त कर दिया?
1977 ई. में
चंगेज खां कहाँ का रहनेवाला था?
मंगोलिया का
महाराष्ट्र मेंशिवाजी उत्सव मनाने का श्रेय किसको है?
बाल गंगाधर तिलक को