वर्ष 1948 में घोषित प्रथम औद्योगिक नीति में से किस क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया?
लघु उद्योग के विकास पर
मलिका-ए-जमानी किसकी उपाधि थी?
नूरजहाँ की
जवाहर लाल नेहरु अंतर्राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार के तहत कितनी राशि पुरस्कार स्वरूप की जाती है?
एक करोड़ रुपए
विद्युत् इस्त्री हीटर और विद्युत् केतली इत्यादि के तत्व किस धातु के बने हैं?
नाइक्रोम के
किस नृत्यांगना को रविन्द्रनाथ टैगोर ने कत्थक साम्राज्ञी कहकर गौरवान्वित किया था?
सितारा देवी को