वह कौन – सा अंग है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजेन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है?
यकृत
बिरजू महाराज किस नृत्य से संबद्ध है?
कत्थक से
पेन्सिल में कार्बन के किस अपरूप का प्रयोग होता है?
ग्रेफाईट का
मानव शरीर का कौन – सा अवयव सबसे पहले नाभिकीय (परमाणु) विकिरण से प्रभावित होता है?
अस्थि-मज्जा (बोनमैरो)
रॉलेट एक्ट के विरोध में किसने देशव्यापी हड़ताल के दौरान दिल्ली में जुलूस का नेतृत्व किया था?
स्वामी श्रद्धानंद ने