ठहरी हुई मोटरगाड़ी या रेलगाड़ी के अचानक चलने से यात्री पीछे की और गिर पड़ते हैं | यह किसके कारण होता है?
विराम जड़त्व के कारण
इलेक्ट्रान की खोज किसने की?
जे. जे. थॉमसन ने
सिक्खों का दसवां और अंतिम गुरु कौन था?
गुरु गोविन्द सिंह
पाखुपिला किस राज्य का लोकनृत्य है?
मिजोरम का
संचार उपग्रह वायुमंडल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते हैं?
आयन मंडल में