कौन सा खेलाडी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं?
सचिन रमेश तेंदुलकर
कौन सा आन्दोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व मे सितम्बर 1920 मे चलाया गया था?
असहयोग आन्दोलन
कौन सन् 1858 – 1913 में जर्मनी के प्रसिद्ध इंजीनियर थे?
रुडॉल्फ डीज़ल
कौन सदस्य न होते हुए भी संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकता है मत देने के अधिकार के बिना?
महान्यायवादी
कौन वित्त आयोग द्वारा की गई प्रत्येक संस्तुति को संसद के प्रत्येक सदन के समक्ष रखवाएगा ?
भारत का प्रधानमन्त्री