By Surendra | May 3, 2020 0 Comment 0% 620 Created by Surendra Rajasthan GK Quiz Set 10 राजस्थान सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 राजस्थान में खेलों के विकास तथा खिलाडियों को उचित अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद का गठन कब किया गया ? 1957 ई. 1947 ई. 1967 ई. 1977 ई. 2 / 25 राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा कितनी होती है वर्षा वर्षा ? 31.81 सेमी 57.51 सेमी 40.29 सेमी 29.41 सेमी 3 / 25 राजस्थान में तांबे का विशाल भंडार स्थित है ? नाई क्षेत्र अंजलि क्षेत्र डीडवाना क्षेत्र में अंदरी क्षेत्र 4 / 25 राजस्थान में भूरी मृदा का प्रसार क्षेत्र है ? अरावली के दोनों तरफ के भाग बनास नदी का प्रवाह क्षेत्र राजस्थान का दक्षिणी भाग हाड़ौती पठार 5 / 25 मिश्रित लाल और काली मृदा से सामान्यतया कौन-सी फसल प्राप्त की जाती है ? ज्वार बाजरा कपास मक्का इनमें से कोई नहीं चावल गन्ना 6 / 25 रेगिस्तान का कल्पवृक्ष है ? बबूल खेजड़ी फोग रोहिड़ा 7 / 25 राजस्थान में बेरिलियम उत्पादक दो प्रमुख जिले हैं ? नगौर और पाली उदयपुर और जयपुर सिरोह और डूंगरपुर अलवर और झुंझुनू 8 / 25 वह स्थान जिसका आणविक शक्ति उत्पादन से संबंध नहीं है ? रावतभाटा काकरापार कलपक्कम काकिनाडा 9 / 25 वर्तमान समय में राजस्थान में कुल कितने संभाग हैं ? 7 11 5 9 10 / 25 किस पशु के क्षेत्र में राजस्थान भारत में एकाधिकार रखता है ? गाय भेड़ ऊंट बकरी 11 / 25 राजस्थान में सूखा क्षेत्र कार्यक्रम कब से प्रारम्भ किया गया ? 1990 1960 1975 1980 12 / 25 मूंगफली की फसल के लिए किस प्रकार की भूमि अधिक उपयुक्त होती है ? हल्की बलुई दोमट मृदा बालू रेत काली मृदा 13 / 25 राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएँ पाकिस्तान की सीमा से स्पर्श करती हैं ? 3 5 4 6 14 / 25 मृदा के कटाव को रोकने और जलवायु की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण वनों को किस श्रेणी में रखा जाता है ? सुरक्षित वन संरक्षित वन मानसूनी वन अवर्गीकृत वन 15 / 25 राजस्थान के एकीकरण के सप्तम चरण में किन क्षेत्रों को सम्मिलित किया गया ? मत्स्य संघ सिरोही अजमेर तथा आबू जयपुर 16 / 25 राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र स्थित है ? सेवर में अलवर में नागौर में बहरोड़ में 17 / 25 राजस्थान का वह नगर जहाँ हवाई अड्डा नहीं है वह है ? अजमेर उदयपुर जोघपुर कोटा 18 / 25 इंदिरा गाँधी नहर परियोजना में लिप्त नहरों की संख्या कितनी है ? 6 8 7 5 19 / 25 राजस्थान लघु उद्योग निगम की स्थापना कब हुई ? 1959 ई. 1961 ई. 1965 ई. 1963 ई. 20 / 25 राजस्थान में लोहे की कौन-सी किस्म पायी जाती है ? सीडेराइट हेमेटाइट जोनोमाइट मैग्नेटाइट 21 / 25 राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान नाम कब दिया गया ? 1 नवंबर 1956 को 25 मार्च 1956 को 8 मार्च 1950 को 15 अगस्त 1947 को 22 / 25 नागौर जिले से संबंधित नदी है ? बनास माही जाखम हरसो 23 / 25 राजस्थान दुग्ध सहकारी संघ की स्थापना कब हुई ? 1972 1074 1973 1984 24 / 25 जरगा पर्वत किस जिले में है ? राजसमंद उदयपुर नागौर चित्तौड़गढ़ 25 / 25 निम्न प्रकार की वनस्पतियों में कौन-सी वनस्पति राजस्थान में प्राप्य नहीं है ? उष्णकटिबंधीय कंटीली उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय उष्णकटिबंधीय शुष्क उष्णकटिबंधीय तट पतझड़ी कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback Rajasthan GK Quiz