By Suchitra | May 5, 2020 0 Comment 0% 23 Political Science GK Quiz Set 6 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 26 अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है ? विधायी वैयक्तिक न्यायी प्रशासनिक 2 / 26 उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ? जनता राष्ट्रपति मंत्रिमंडल संसद 3 / 26 भारत में सामाजिक भेदभाव की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए इलबर्ट बिल किसके द्वारा प्रस्तावित किया गया था ? लिटन कर्जन रिपन इनमें से कोई नहीं 4 / 26 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर कौन समिति कार्य करती है ? सरकारी उपक्रम समिति लोक लेखा समिति विशेषाधिकार समिति प्राक्कलन समिति 5 / 26 'फूट डालो और राज करो' की नीति अपनाई थी ? लॉर्ड कर्जन लॉर्ड माउण्टबेटन लॉर्ड क्रिप्स लॉर्ड विलियम बेंटिंक 6 / 26 भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे ? बहुत छोटा एवं सुसंहत आकर में मध्यम यह लिखित संविधान नहीं है विश्व के सबसे विस्तृत संविधान में से एक 7 / 26 भारत में वैध प्रभुसत्ता निहित है ? न्यायपालिका में राष्ट्रपति में संविधान में मंत्रिमण्डल में 8 / 26 नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है अपने पद से उसे हटाया जाता है ? संसद के दोनों सदनों के संबोधन पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इनमें से कोई नहीं राष्ट्रपति द्वारा 9 / 26 भारतवर्ष में मताधिकार की आयु को किस ढंग से 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ? राष्ट्रपति के अध्यादेश द्वारा संवैधानिक संशोधन के द्वारा संसदीय आदेश द्वारा कार्यपालक आदेश द्वारा 10 / 26 राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सुचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ? भारत के मुख्य न्यायाधीश को लोकसभाध्यक्ष को भारत का महान्यायवादी प्रधानमंत्री को 11 / 26 संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? लोक सभा अध्यक्ष मुख्यमंत्री राष्ट्रपति प्रधानमंत्री 12 / 26 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है ? लोक कल्याण समाजवादी प्रभुत्वसम्पन्न पंथनिरपेक्ष 13 / 26 भारत की संचित निधि से 'धन निर्गम' पर किसका नियंत्रण है ? अधिकृत मंत्री महानियंत्रक भारत के वित्त मंत्री संसद 14 / 26 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ? फातिमा बीबी कार्नेलिया सोराबजी अन्ना चण्डी लीला सेठ 15 / 26 अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहाँ पर है ? लंदन में जेनेवा में न्यूयॉर्क में वाशिंगटन में 16 / 26 सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार किसे प्राप्त है ? राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद संसद सर्वोच्च न्यायालय 17 / 26 लोकसभा सदस्य अपना त्यागपत्र किसको देते हैं ? इनमें से कोई नहीं लोकसभाध्यक्ष को प्रधानमंत्री को राष्ट्रपति को 18 / 26 नीति निर्देशक सिद्धान्त हैं ? वाद योग्य मौलिक अधिकार इनमें से कोई नहीं वाद योग्य नहीं 19 / 26 उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी ? मायावती सुचेता कृपलानी सरोजिनी नायडू विजयालक्ष्मी पंडित 20 / 26 निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता ? लोकसभा विधान परिषद विधानसभा राज्यसभा 21 / 26 यह धन विधेयक है इसका निर्णय कौन करता है ? मंत्रिपरिषद प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष रष्ट्रपति 22 / 26 केन्द्र और राज्य में राजस्व के वितरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निम्नलिखित में कौन निभाता है ? वित्त आयोग राष्ट्रीय विकास परिषद योजना आयोग अन्तर्राजीय परिषद 23 / 26 कोई विधेयक धन विधेयक है कि नहीं इसका विनिश्चय अंतिम रूप से कौन करता है ? लोकसभा अध्यक्ष उपराष्ट्रपति वित्त मंत्री राष्ट्रपति 24 / 26 संविधान सभा में किस प्रान्त का प्रतिनिधित्व सबसे अधिक था ? चेन्नई मुम्बई संयुक्त प्रान्त बंगाल 25 / 26 भारत की आजादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी ? लिबरल पार्टी काँग्रेस इनमें से कोई नहीं लेबर पार्टी 26 / 26 कौन सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ? मतदान का अधिकार शिक्षा का अधिकार चुनाव में सहभागिता का अधिकार सर्वजनिक पद प्राप्ति का अधिकार कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback