By Suchitra | May 5, 2020 0 Comment 0% 14 Political Science GK Quiz Set 8 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है ? मतदाता निर्वाचन आयोग राजनीतिक दल राज्यपाल 2 / 25 संघ लोक सेवा आयोग का प्रमुख कार्य है ? भर्ती प्रशासन का संचालन निवार्चन प्रशिक्षण 3 / 25 निम्नलिखित में से कौन लोकसभा में विरोधी दल के नेता पद पर कभी नहीं रहे ? मनमोहन सिंह सोनिया गाँधी शरद पवार इनमें से कोई नहीं 4 / 25 भारत के केन्द्रीय स्तर पर लेखांकन तथा लेखा परीक्षण किसके अधिकार क्षेत्र में आता है ? लोक लेखा समिति अनुमान समिति नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक इनमें से कोई नहीं 5 / 25 किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है ? निर्वाचन आयोग इनमें से कोई नहीं विधि मंत्री राष्ट्रपति 6 / 25 संविधान की राज्य सूची में कौन-सा विषय नहीं है ? बीमा कृषि सट्टेबाजी मत्स्य 7 / 25 विश्व का सबसे बड़ा लिखित एवं सर्वाधिक व्यापक संविधान किस देश का है ? कनाडा ब्रिटेन अफ्रीका भारत 8 / 25 संविधान में कल्याणकारी राज्य का आदेश दिया जाता है ? नीति निर्देशक तत्वों में संशोधन में प्रस्तावना में मूल अधिकारों में 9 / 25 कैबिनेट मिशन योजना के विषय में कौन-सा सही नहीं है ? प्रान्तीय समूहीकरण भारतीय सदस्यों वाला अंतरिम मंत्रिमंडल संविधान निर्माण का अधिकार पाकिस्तान की स्वीकृति 10 / 25 संसदीय शासन प्रणाली सर्वप्रथम किस देश में विकसित हुई ? थाईलैंड ब्रिटेन आयरलैंड आस्ट्रेलिया 11 / 25 योजना आयोग है ? परामर्शदात्री संस्था स्वशासित निगम एक शासकीय विभाग एक मंत्रालय 12 / 25 योजना आयोग का प्रतिस्थापना किस से हुआ है ? अन्य मुखर्जी आयोग केन्द्र आयोग नीति आयोग 13 / 25 अशोक मेहता समिति किससे सम्बन्धित था ? पंचायती राज बैंकिंग प्रणाली में सुधार आर्थिक सुधार केन्द्र राज्य सम्बन्ध 14 / 25 भारत में शक्तियों का प्रमुख उभरता केन्द्र है ? लोकसभा मंत्रिपरिषद प्रधानमंत्री राज्यसभा 15 / 25 निम्नलिखित में से कौन लोकसभा का नेतृत्व करता है ? राष्ट्रपति प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति लोकसभाध्यक्ष 16 / 25 भारत का संविधान किस प्रकार का है ? अनम्य नम्य इनमें से कोई नहीं नम्य औरअनम्य 17 / 25 1935 के भारत सरकार का अधिनियम किस निर्णय से सम्बन्धित है ? इनमें से कोई नहीं प्रान्तीय स्वायत्तता प्रौढ़ मतदान प्रान्तों में उद्योग 18 / 25 भारत की निर्वाचन पद्धति निम्न में से किस देश के निर्वाचन पद्धति के अनुरूप है ? रूस फ्रांस ब्रिटेन अमेरिका 19 / 25 निम्नलिखित में वह कौन-सा अधिकारी है जो भारत सरकार के वित्तीय लेन -देनों में लेखाकरण के लिए जिम्मेदार होता है ? वित्त सचिव इनमें से कोई नहीं नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक महालेखा नियंत्रक 20 / 25 कांग्रेस का चुनाव चिन्ह क्या है ? चक्र कमल मशाल पंजा 21 / 25 संसद के निम्नलिखित समितियों में से किसकी सदस्य संख्या सर्वाधिक होती है ? लोक लेखा समिति याचिका समिति सरकारी उपक्रम समिति प्राक्कलन समिति 22 / 25 निम्नलिखित में से वह समिति कौन-सी जिसमें राज्यसभा का कोई सदस्य नहीं होता है ? लोक लेखा समिति सार्वजिनक उपक्रम समिति प्राक्कलन समिति नियम समिति 23 / 25 भारत का पहला विधि और न्याय(Law and Justice) का मंत्री है ? अन्य अशोक कुमार सेन भीमराओ रामजी आंबेदकर हंस राज खन्ना 24 / 25 निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष होता है ? प्राकक्लन समिति विशेषाधिकार समिति नियम समिति लोक लेखा समिति 25 / 25 राष्ट्रपति किसकी सलाह पर किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति करते हैं ? उपराष्ट्रपति मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मुख्य न्यायाधीश कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback