By Suchitra | May 8, 2020 0 Comment 0% 94 Political Science GK Quiz Set 16 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ? मुम्बई में लाहौर में कोलकता में दिल्ली में 2 / 25 राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में विवाद के मामलों को किसको प्रस्तुत किया जाता है ? भारत का उच्चतम न्यायालय संसद इनमें से कोई नहीं मुख्य निर्वाचन आयुक्त 3 / 25 निम्न में से किस समिति के सदस्य राज्यसभा से नहीं लिए जाते हैं ? लोक लेखा समिति प्राक्कलन समिति लोक उपक्रम समिति इनमें से कोई नहीं 4 / 25 भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक सम्प्रभुक्त निवास करती है ? राष्ट्रपति में संसद में प्रधानमंत्री में जनता में 5 / 25 भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ? चण्डीगढ़ लक्षद्वीप दिल्ली पाण्डिचेरी 6 / 25 भारतीय गणतंत्र का वह कौन-सा राष्ट्रपति था जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ? डॉ. एस. राधाकृष्णन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ज्ञानी जैल सिंह डॉ जाकिर हुसैन 7 / 25 भारतीय संविधान का कौन-सा अंग समाजवादी व्यवस्था स्थापित करने की प्रेणना देता है ? मूल कर्तव्य मूल अधिकार नीति निर्देशक तत्व नागरिकता 8 / 25 स्थानीय एम. पी. तथा एम. एल. ए. गण निम्नलिखित में से किसके पदेन सदस्य होते हैं ? सभी जिला परिषद् के पंचायत समिति के ग्राम पंचायत के 9 / 25 निम्न में से कौन-सा सार्वजनिक व्यय पर संसदीय नियंत्रण का अंग नहीं है ? इनमें से कोई नहीं लोक लेखा समिति भारत का नियंत्रक एवं महालेखा प्राक्कलन समिति 10 / 25 योजना आयोग का अध्यक्ष होता है ? प्रधानमंत्री राष्ट्रपति इनमें से कोई नहीं उपराष्ट्रपति 11 / 25 संघ सूची का विषय नहीं है ? सिक्का पुलिस तार डाक 12 / 25 मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति 13 / 25 भारत के किस एकमात्र संघ राज्य क्षेत्र का अपना उच्च न्यायालय है ? चण्डीगढ़ पाण्डिचेरी दिल्ली लक्षद्वीप 14 / 25 धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र का अर्थ होता है ? अधार्मिक राष्ट्र धर्म विरोधी राष्ट्र धार्मिक राष्ट्र धर्म विरहित राष्ट्र 15 / 25 भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है ? नौवीं पाँचवीं तीसरी सातवीं 16 / 25 भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे ? इनमें से कोई नहीं डॉ. जाकिर हुसैन गोपाल स्वरूप पाठक डॉ. एस. राधाकृष्णन 17 / 25 भारत में चलित न्यायालय इनका मानसपुंज है ? न्यायमूर्ति भगवती राजीव गाँधी डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम श्रीमती प्रतिभा पाटिल 18 / 25 संविधान सभा के सम्मुख किसने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी ? स्वामी सहजानन्द सुभाषचन्द्र बोस महात्मा गांधी पं. जवाहरलाल नेहरू 19 / 25 बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे ? जयरामदास दौलतराम सतीश कुमार सिंह डॉ. श्रीकृष्ण सिंह दीपनारायण सिंह 20 / 25 भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ? इनमें से कोई नहीं एकदलीय द्विदलीय बहुददलीय 21 / 25 लिखित संविधान की अवधारणा ने सर्वप्रथम कहाँ जन्म लिया ? स्विट्जरलैंड बिटेन इनमें से कोई नहीं फ्रांस 22 / 25 संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यप्रालिका शक्ति किसके पास होती है ? इनमें से कोई नहीं राष्ट्रपति प्रधानमंत्री संसद 23 / 25 संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख मिलता है ? भाग 4 भाग 5 भाग 3 भाग 2 24 / 25 भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन है ? भारत के मंत्रिमंडलीय सचिव भारत के रक्षा सचिव दिल्ली के उपराज्यपाल इनमें से कोई नहीं 25 / 25 भारत के संपरीक्षा एवं लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है ? इनमें से कोई नहीं वित्त आयोग योजना आयोग भारत का नियंत्रक एवं महालेखा कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback