By Suchitra | May 8, 2020 0 Comment 0% 112 Political Science GK Quiz Set 24 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 एक ही व्यक्ति को कितनी बार भारत का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है ? तीन बार केवल एकबार दो बार कई बार 2 / 25 भारत के किस राज्य में समान नागरिक संहिता लागू है ? मेघालय गोवा हरियाणा केरल 3 / 25 1905 में सर्वेण्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी को किसने आरम्भ किया ? गोपालकृष्ण गोखले लोकमान्य तिलक महात्मा गांधी मोतीलाल नेहरू 4 / 25 सरकारिया आयोग रिपोर्ट किससे सम्बन्धित है ? केन्द्र राज्य संबंधो से योजना आयोग की शक्तियों से चुनाव सुधारों से न्यायिक सुधारों से 5 / 25 निम्नलिखित चुनाव चिन्हों में से कौन-सा चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा/विधानसभा चुनावों में एक से अधिक राजनीतिक दलों के लिए आरक्षित है ? कमल हाथ का पंजा चक्र हाथी 6 / 25 राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है ? विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति एंग्लो-इण्डियन राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है अल्पसंख्यक 7 / 25 किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात दोबारा पद संभाला था ? लाल बहादुर शास्त्री जवाहरलाल नेहरू मोरारजी देसाई इन्दिरा गाँधी 8 / 25 भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है ? तीन दो चार एक 9 / 25 किसने कहा था कि गांधीजी ने राष्ट्रीय आन्दोलन को एक क्रान्तिकारी आन्दोलन और जन आन्दोलन का रूप दिया ? कूपलैण्ड लुइस फिसर गोखले सुभाषचन्द्र बोस 10 / 25 राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा को संसद के समक्ष उसकी स्वीकृति हेतु रखा जाना आवश्यक है ? एक माह के अंदर छह माह के अंदर दो माह के अंदर एक वर्ष के अंदर 11 / 25 संविधान के अंतगर्त बन्दी प्रत्यक्षिकरण समादेश जारी करने का अधिकार किसमें निहित है ? केवल उच्च न्यायालय उच्च तथा उच्चतम न्यायालय दोनों केवल उच्चतम न्यायालय जनपद न्यायालय 12 / 25 लेखा परीक्षण का मुख्य उदेश्य किसके व्यय पर नियंत्रण करना होता है ? इनमें से कोई नहीं न्यायपालिका के व्यवस्थापिका के कार्यपालिका के 13 / 25 भारत में राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसके समक्ष पेश करेंगे ? उपराष्ट्रपति लोक सभा के अध्यक्ष भारत के मुख्य न्यायाधीश प्रधानमंत्री 14 / 25 भारत का सालिसिटर जनरल होता है ? एक प्रशासनिक अधिकारी एक न्यायिक सलाहकार प्रधानमंत्री का सलाहकार इनमें से कोई नहीं 15 / 25 राज्यसभा की बैठकों का सभापतित्व कौन करता है ? उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति स्पीकर प्रधानमंत्री 16 / 25 निम्नलिखित में से कौन संसद का अनन्य भाग नहीं है ? राज्यसभा राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति लोकसभा 17 / 25 राज्यसभा का सभापति कौन होता है ? इनमें से कोई नहीं प्रधानमंत्री उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति 18 / 25 भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ? हाथी हाथ का पंजा चक्र कमल 19 / 25 भारत की आजादी के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? इनमें से कोई नहीं एटली लॉर्ड कर्जन लॉर्ड क्रिप्स 20 / 25 निम्नलिखित में कौन लोकसभा की कार्यवाहियों में भाग तो ले सकता है किन्तु मतदान नहीं कर सकता है ? प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष एटॉर्नी जनरल लोकसभा उपाध्यक्ष 21 / 25 पंचायती राज प्रणाली में ग्राम पंचायत का गठन होता है ? ग्राम स्तर पर नगर स्तर पर प्रखण्ड स्तर पर जिला स्तर पर 22 / 25 किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ? मोतीलाल नेहरू गोपालहरी देशमुख महात्मा गांधी लाला लाजपत राय 23 / 25 निम्नलिखित में से किसने उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा कार्यवाहक राष्ट्रपति दोनों ही पदों को सुशोभित किया ? के. एस. हेगड़े एम. हिदायतुल्ला इनमें से कोई नहीं सुब्बा राव 24 / 25 भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई ? साइमन आयोग का प्रस्ताव क्रिप्स प्रस्ताव कैबिनेट मिशन योजना माउण्टबेटन योजना 25 / 25 प्राक्कलन समिति के सदस्य ? इनमें से कोई नहीं केवल राज्यसभा से चुने जाते हैं लोकसभा और राज्यसभा दोनों से चुने जाते हैं केवल लोकसभा से चुने जाते हैं कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback