By Suchitra | May 13, 2020 0 Comment 0% 806 Biology GK Quiz Set 23 जीव विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 नृशंस प्राणी कौन-सा है ? इनमें से कोई नहीं पेंग्विन ऑटर कछुआ 2 / 25 सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है ? सिलिकॉन कैल्सियम फॉस्फोरस नाइट्रोजन 3 / 25 पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजोआ है ? अमीबा इनमें से कोई नहीं एण्टअमीबा ट्रिपेनोसोमा 4 / 25 कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ? न्यूरोलॉजी ओंकोलॉजी सीरोलॉजी ऑरगेनोलॉजी 5 / 25 दाँतों में निम्नलिखित में से क्या होता है ? कार्बोहाइड्रेट कैल्सियम खनिज ग्लूकोज 6 / 25 मधुमक्खी और कीड़ी किस वर्ग से संबंधित हैं ? टीडा कीट कीटाणु इनमें से कोई नहीं 7 / 25 मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को पालतू बनाया ? कुत्ता बिल्ली गाय बकरी 8 / 25 मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ? कोरीनो बैक्टीरियम इनमें से कोई नहीं एशररीशिया कोलाई वाइब्रियो कौलेरी 9 / 25 अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ? कूटपाद कोशिका मुहँ सीलिया गुदाद्वार 10 / 25 उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है ? कैल्सियम जिंक सिलिकॉन मैग्नीशियम 11 / 25 शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है ? लोह का उपयोग ऑक्सीजन का परिवहन रक्ताल्पता को रोकना जीवाणु को नष्ट करना 12 / 25 निम्न मे से कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है ? स्थानान्तरित कृषि किस्मों का उत्पादन इनमें से कोई नहीं कार्बनिक कृषि 13 / 25 गेहूँ से सम्बन्धित रस्ट रोग पर कार्य करने वाले वैज्ञानिक हैं ? बीरबल साहनी इनमें से कोई नहीं के. सी. मेहता डी. डी. पन्त 14 / 25 किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किये जा सकते हैं ? एबसिसिक एसिड जिबरेलिन ऑक्सिन साइटोकाइनिन 15 / 25 आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ? ऑक्सीजन की कमी पोटैशियम की कमी तांबे की कमी बोरोन की कमी 16 / 25 निम्न में से कौन-सी प्रोटीन दूध में पायी जाती है ? हीमोग्लोबिन मायोसिन एग्लूटिनिन केसिन 17 / 25 किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है ? इनमें से कोई नहीं कोशिका भित्ति कोशिका कला केन्द्रक 18 / 25 निम्न में से किसमें क्लोरोफिल नहीं होता है ? टैरिडोफाइट्स कवक ब्रायोफाइट्स शैवाल 19 / 25 गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है ? इनमें से कोई नहीं सामेटोट्रोपीन ऑक्सीटोसीन इन्सुलिन 20 / 25 निम्नलिखित में से कौन-सा एक स्त्रीलिंग हार्मोन है ? एस्ट्रोजेन एण्ड्रोजेन ऑक्सिन इन्सुलिन 21 / 25 कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? लिपिड्स काइटिन व हेमीसेल्युलोज प्रोटीन सेल्युलोज 22 / 25 प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ? ऑक्सीजन कार्बन डाइऑक्साइड क्लोरीन हाइड्रोजन 23 / 25 फिरोमोन्स पाए जाते हैं ? कीटों में साँपों में पक्षियों में चमगादड़ में 24 / 25 किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं ? एपिथीलियमी ऊतक पेशीय ऊतक इनमें से कोई नहीं संयोजी ऊतक 25 / 25 सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है ? जल वायु पक्षी कीट कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback