By Suchitra | May 14, 2020 0 Comment 0% 5 Created by Surendra Economics GK Quiz Set 6 अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 कौन-सा देश विश्व में गेहूँ का सर्वाधिक उत्पादन करता है ? चीन इंग्लैंड रूस भारत 2 / 25 भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है ? श्री मन्न नारायण एम. विश्वेश्वरैया जवाहरलाल नेहरू मुम्बई के उद्योगपतियों को 3 / 25 निम्नलिखित फसलों में से कौन-सी फसल भारत में संसार के सभी देशों से अधिक होती है ? कपास गेहूँ चावल गन्ना 4 / 25 वह कौन-सा बैंक है जिसने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए किसान क्लब बनाए हैं ? भारतीय रिजर्व बैंक बैंक ऑफ इण्डिया क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक इलाहबाद बैंक 5 / 25 भारत की राष्ट्रीय आय अनुमानित होती है ? वित्त मंत्रालय द्वारा केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा योजना आयोग द्वारा 6 / 25 निम्न में किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है ? पंजाब महाराष्ट्र गोवा गुजरात 7 / 25 उपभोक्ता जागरूकता आंदोलन की शुरुआत किस देश में हुई थी ? चीन इंगलैंड जापान संयुक्त राज्य अमेरिका 8 / 25 भारत में बेरोजगारी का स्वरूप नहीं है ? खुली बेरोजगारी शिक्षित बेरोजगारी चक्रीय बेरोजगारी अदृश्य बेरोजगारी 9 / 25 भारत प्रमुख आयातक है ? तिलहनों का इनमें से कोई नहीं दलहनों का इनमें से दोनों का 10 / 25 अर्थशास्त्र किनकी रचना थी ? मौर्य सिकंदर इनमें से कोई नहीं चाणक्य चन्द्रगुप्त 11 / 25 किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ? कैलकुलेटर मोबाइल फोन इनमें से कोई नहीं कंप्यूटर 12 / 25 केलकर टास्ट फोर्स की सिफारिशों का सम्बन्ध किससे है ? बैकिंग से करों से व्यापार से विदेशी निवेश से 13 / 25 भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ? उपर्युक्त दोनों इनमें से कोई नहीं अदृश्य बेरोजगारी मौसमी बेरोजगारी 14 / 25 किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान है ? टंगस्टन ये सभी अभ्रक ग्रेफाइट 15 / 25 ऐसी विदेशी मुद्रा जिसमे शीघ्र पलायन कर जाने की प्रवृत्ति हो वह कहलाती है ? गर्म मुद्रा दुर्लभ मुद्रा सुलभ मुद्रा सवर्ण मुद्रा 16 / 25 भारत में कौन सा राज्य काली मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक है ? केरल मेघालय आन्ध्र प्रदेश तमिलनाडु 17 / 25 GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ? अन्य लक्जमबर्ग संयुक्त राज्य अमेरिका क़तर 18 / 25 भारत में राष्ट्रिय आय की गणना के लिए सर्वमान्य प्रमाणित संस्था है ? केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन राष्ट्रिय विकास परिषद नीति आयोग इनमें से कोई नहीं 19 / 25 निम्नलिखित वर्गों में से किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयत व्यापर है ? O.P.E.C O.E.C.D विकासशील देश पूर्वी यूरोप 20 / 25 भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किसको किया जाता है ? इंग्लैंड चीन रूस फ्रांस 21 / 25 भुगतान सन्तुलन के विपरीत होने की दशा में निम्नलिखित में से कोन-सा कदम स्थिति सुधारने में सहायक होगा ? इनमें से कोई नहीं अवमूल्यन अधिमूल्यन विमुद्रीकरण 22 / 25 केन्द्र सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है ? केंद्रीय आयोजना ब्याज भुगतान इनमें से कोई नहीं प्रतिरक्षा व्यय 23 / 25 नरसिंहम समिति ने बैंकिंग ढाचे को कितने स्तर बनाने की संस्तुति की थी ? पाँच चार तीन दो 24 / 25 भारत सरकार की कुल कर आय में सर्वाधिक योगदान होता है ? केन्द्रीय आबकारी कर का सम्पत्ति कर का प्रशुल्क कर का आय कर का 25 / 25 शेयर बाजार पर प्रभावशाली नियंत्रण किसके द्वारा रखा जाता है ? B.I.F.R F.E.R.A S.E.B.I M.R.T.P कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback