1791 में किस देश ने सिक्किम की मदद के लिये और तिब्बत को गोरखा से बचाने के लिये अपनी सेना भेज दी थी?
चीन
1781 ई. में वारेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए प्रथम मदरसा कहां स्थापित किया?
कलकत्ता में
1775 में नवाब आसफ उद दौला द्वारा लखनऊ में स्थानांतरित करने से पहले अवध की राजधानी क्या थी?
फैज़ाबाद
1772 ई. में किसके आदेश पर रामगढ़ पर अंग्रेजों का आक्रमण हुआ था ?
पटना काउन्सिल
1759 ई. के बेदरा के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया?
रॉबर्ट क्लाइव ने