अग्रिम कर किन-किन महीनों में देय होता है?
फ़रवरी जून अक्टूबर
अग्निशामक के रुप मे 1960 के मध्य तक किसका प्रयुक्त बहुतायत से होता था ?
टेट्राक्लोरोमेथेन
अग्निदेव को देवताओं का मुख क्यों माना गया हैं ?
यज्ञ ( अग्नि ) में भोज्य-सामग्री अन्य सभी देवताओं के पास पहुंच जाती हैं
अग्निकुल के राजपूतों में सर्वाधिक प्रसिद्ध राजवंश कौन-सा था?
प्रतिहार वंश
अग्नि वलय की उपस्थिति कौन-से महासागर में पायी जाती है ?
प्रशांत महासागर में