By Surendra | June 16, 2020 0 Comment 0% 1 Electrical Measuring Instrument Hindi Quiz Set 3 All Important Question Answers for Electrician Related Examsइस क्विज में आई टी आई (ITI) की इलेक्ट्रीशियन (Electrician) ट्रेड के दुसरे वर्ष (Second Year) के प्रश्नों का समावेश किया गया है। 1 / 25 स्प्रिंग नियंत्रण यंत्र के लाभ है ? नियंत्रक टॉर्क आसानी से समायोजित किया जा सकता है क्योंकि स्प्रिंग भार में हल्की होती है इसलिए गतिमान निकाय के भार में कोई वृद्धि नहीं होती है तापमान बढने से नियंत्रक टॉर्क पर कोई प्रभाव नहीं पडता इस पर फैटींग का असर होता है 2 / 25 ऊर्जामापी के एल्युमीनियम चकती में छिद्र बनाने का प्रयोजन है ? जंग लगने से बचाना घर्षण दोष को दूर करना क्रीपिंग दोष को दूर करना चकती के भार को कम करना 3 / 25 ग्रेविटी नियंत्रण विधि के लाभ ये है ? यह सरल नहीं होती है ये देखने में सुन्दर होते है तापमान से प्रभावित नहीं होती है फैटींग का असर नहीं होता है 4 / 25 चल कुंडल यंत्रों की शुद्धता चल लौहे यंत्रों की तुलना में ? अधिक होती है कम होती है बदलती रहती है समान होती है 5 / 25 वैद्युत ऊर्जा खपत नापने की सर्वोतम विधि है ? वोल्टमापी धारामापी तथा स्टॉप वॉच वोल्टमापी तथा धारामापी वाटमीटर तथा स्टॉप वॉच एनर्जी मीटर 6 / 25 चल कुंडल यंत्रों की तुलना मे चल लौहे यंत्रों की लागत ? कम होती है समान होती है कोई तुलना नहीं अधिक होती है 7 / 25 ओहम मीटर को उपयोग में लाने से पूर्व यह आवश्यक है कि ? संकेतक को शून्य प्रतिरोध हेतु समायोजित कर लें उसकी प्रोब्स को शॉर्ट कर ले आवश्यक माप सिमा का चयन करें उपरोक्त सभी 8 / 25 चल कुंडल यंत्र.....? स्थायी चुंबक और डायनेमोमीटर प्रकार के होते है स्थायी चुंबकीय प्रकार के होते है प्रेरण प्रकार के होते है डायनेमोमीटर प्रकार के होते है 9 / 25 नियत्रंक टॉर्क के लिए स्प्रिंग नियंत्रण विधि का ? प्रायः प्रयोग होता है कभी भी प्रयोग नहीं होता है कभी कभी प्रयोग होता है हमेशा प्रयोग होता है 10 / 25 ग्रेविटी नियंत्रण विधि का दोष हैं ? यह भार में हल्की होती है यह आकार में बडा होता है इसे ऊर्ध्वाधर स्थिति में रखना पडता है स्केल एकसमान बंटी होती है 11 / 25 डायनेमोमीटर प्रकार के यंत्र का उपयोग क्या नापने के लिए किया जाता है ? केवल डी.सी. राशियां केवल ए.सी. राशियां ए.सी. व डी.सी. दोनों प्रकार की राशियां केवल पल्सेटिंग ए.सी. राशियां 12 / 25 स्प्रिंग नियंत्रित यंत्रों में निंयत्रित टॉर्क ? समायोजन आसानी से किया जा सकता है समान रहता है लोड के साथ परिवर्तित होता है समायोजन आसानी से नहीं किया जा सकता है 13 / 25 यदि किसी ऊर्जामापी की चकती 1किलोवाटघंटा ऊर्जा खपत दर्शाने में 3000 घूर्णन करती है तो उसके 1 चक्कर द्वारा दर्शाई गई ऊर्जा खपत होगी ? 60 वाट मिनट 80 वाट मिनट 20 वाट मिनट 120 वाट मिनट 14 / 25 चल कुंडल यंत्रों की तुलना में चल लौहे यंत्र की खपत.......होती है ? बराबर अधिक कम बहुत कम 15 / 25 ए.सी. ऊर्जामीटर की डिस्क की कंपन नियंत्रित करने के लिए..........द्वारा डैपिंग टॉर्क उत्पन्न किया जाता है ? चुंबकीय प्रभाव विधुत स्थैतिक प्रभाव रासायनिक प्रभाव एंडी करंट 16 / 25 एक BOT ईकाई........ के तुल्य होती है? 764 वाट घंटे 746 वाट घंटे 1000 वाट घंटे 3600 वाट घंटे 17 / 25 चल कुंडल यंत्र........ पर प्रयोग किये जा सकते है ? ए.सी. और डी.सी. दोनों पर केवल डी.सी. अर्द्ध तरंग परिशोधित ए.सी. केवल ए.सी. पर 18 / 25 एक KWH मापी यंत्र को निम्न में से किस वर्ग में रखा जा सकता है ? रिकॉर्डिंग इंटीग्रेटिंग विक्षेपक इंडिकेटिंग 19 / 25 यदि किसी ऊर्जामापी की चकती बिना लोड संयोजित किए भी धीमी गति पर गतिमान रहती है तो यंत्र यह दोष कहलाता है ? तापमान दोष शॉर्ट सर्किट दोष क्रीपिंग दोष गति दोष 20 / 25 अमीटर की रेंज बढाने के लिए ? अमीटर कुडंल के साथ समांतर में निम्न मान का प्रतिरोध जोडना चाहिए अमीटर कुडंल के साथ श्रेणी में उच्च मान का प्रतिरोध जोडना चाहिए अमीटर कुडंल के साथ समांतर में उच्च मान का प्रतिरोध जोडना चाहिए अमीटर कुडंल के साथ श्रेणी में निम्न मान का प्रतिरोध जोडना चाहिए 21 / 25 चल लौह यंत्र............होते है ? आकर्षण व विकर्षण प्रकार के आकर्षण प्रकार के डाइनेमोमीटर प्रकार के विकर्षण प्रकार के 22 / 25 अनंत प्रतिरोध दर्शाने वाला वैद्युतिक परिपथ........................कहलाता है? खुला परिपथ शॉर्ट परिपथ ग्राउंड परिपथ इनमें से कोई नहीं 23 / 25 यदि किसी ऊर्जामापी के फेज तथा परिवर्तित संयोजनों को अंतः बदल दिया जाए तो.....? चकती रूक जायेगी चकती की घूर्णन गति घट जाऐगी चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित नहीं होगी चकती की घूर्णन दिशा परिवर्तित हो जायेगी 24 / 25 चल कुंडल स्थायी चुंबक यंत्र........पर प्रयोग किये जा सकते है ? केवल डी.सी. अर्द्ध तरंग परिशोधित ए.सी. ए.सी. और डी.सी. दोनों केवल ए.सी. 25 / 25 चल कुंडल यंत्र......? उपरोक्त सभी शुद्ध होते है कम शक्ति खर्च करते है मजबूत होते है कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback