By | June 27, 2020

किस समिति में राज्यसभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है ? 

आकलन समिति


किस समिति ने कृषि जोतों पर कर लगाने की संस्तुति की थी?

राज समिति ने


किस समिति की सिफारिश पर रेल बजट को 1924 में केंद्रीय बजट से अलग किया गया था? 

एक्वर्थ समिति


किस समाजशास्त्री का यह कहना था कि व्यक्तियों के बीच परस्पर सम्बंध संरचना का अंग है? 

रेडक्लिफ़ ब्राउन


किस समाज सुधारक ने अपना सम्पूर्ण जीवन विधवा पुनर्विवाह कराने के प्रयास को समर्पित किया?

ईश्वरचन्द्र विद्यासागर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *