किसी द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?
पिपेट
किसी देश को ऋण जाल में फँसा हुआ कहा जा सकता है यदि
उसे बकाया कर्ज पर ब्याज के भुगतान के लिए ऋण लेना पड़ता है
किसी देश की आर्थिक संवृद्धि का सबसे उपयुक्त मापदण्ड है उसका
प्रति व्यक्ति वास्तविक आय
किसी देश का भुगतान सन्तुलन किसका व्यवस्थित अभिलेख है ?
एक देश की सरकार और दूसरे देश की सरकार के बीच आर्थिक लेन-देन
किसी दी गई अवधि के लिए एक देश की राष्ट्रीय आय
उत्पादित अन्तिम वस्तुओं और सेवाओं के मौद्रिक मूल्य के बराबर होगी