By | July 15, 2020
0%
346
Created by Surendra

REET GK QUIZ SET

All Important Question Answers for REET Exam

इस क्विज में REET के लिए उपयोगी प्रश्नोत्तर का समावेश किया गया है।

कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें।

1 / 60

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना को शुरू करने का उद्देश्य है ?

2 / 60

1951 की साक्षरता के आधार पर 2011 की साक्षरता में कितनी प्रतिशत वृद्धि हुई है ?

3 / 60

14 वर्ष से कम उम्र के बालकों को कारखाने में नहीं लगाया जा सकता (अनुच्छेद - है)

4 / 60

‘कौशेय’ शब्द का प्रयोग किया गया है-

5 / 60

सातूड़ी तीज का पर्व मनाया जाता है-

6 / 60

बेमेल छांटिए-

7 / 60

भारत माला परियोजना के तहत राजस्थान में कितने किमी लम्बी सड़क का निर्माण किया जायेगा ?

8 / 60

अजमेर में प्रति वर्ष उर्स का मेला किस समय लगता हैं ?

9 / 60

रीको की स्थापना कब की गई ?

10 / 60

दक्षिण अमेरिका का सबसे लम्बा रेलमार्ग है ?

11 / 60

निम्न में से किस शासक को शिलादित्य की उपाधि प्राप्त थी?

12 / 60

सुमात्रा में सबसे प्राचीन हिन्दू राज्य का नाम बताइये?

13 / 60

निम्नलिखित में से कौनसी गाड़ी राजस्थान से होकर नहीं गुजरती है?

14 / 60

निम्नलिखित में से भारत के कौनसे प्रधानमंत्री अविश्वास मत से पराजित हुए ?1.मोरारजी देसाई 2.विश्वनाथ प्रताप सिंह 3.एचडी देवगौड़ा
4.अटल बिहारी वाजपेयी
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए:

15 / 60

निम्न में से हर्षवर्धन किसका उपासक नहीं था?

16 / 60

संसदीय लोकतंत्र के अधीन ‘सामूहिक उतरदायित्व‘ के सिद्धांत का क्या निहितार्थ है ?
1.मंत्रिपरिषद में पुरे रूप में साथ एकल मंत्री के रूप में कोई अविश्वास-प्रस्ताव लाया जा सकता है
2.मंत्रिमंडल में किसी व्यक्ति का प्रधानमंत्री की सलाह के बिना नामनिर्दिष्ट नहीं किया जा सकता।
3.मंत्रिमंडल में कोई व्यक्ति सदस्य के रूप में नहीं रखा जा सकता यदि प्रधानमंत्री कह दे कि उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उतर चुनिए।

17 / 60

अंकोरवाट के विष्णु मंदिर पर किस स्थापत्य कला का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?

18 / 60

कमजोर व बीमार वस्त्र मिलों के पुनरूद्धार के लिए स्थापित संस्था है ?

19 / 60

असंगत है -

20 / 60

मुस्लिम विदेशी यात्री अलमसूदी किस गुर्जर प्रतिहार शासक के दरबार में आया था?

21 / 60

सुमेलित कीजिए - सूची-1. सूची-2.
A कोटा 1.सांगानेर एयरपोर्ट
B जयपुर 2.डबोक एयरपोर्ट
C उदयपुर 3.कोटा एयरपोर्ट
D जोधपुर 4.रातानाड़ा एयरपोर्ट

22 / 60

विक्रमशीला विश्वविद्यालय की स्थापना किस राजवंश के द्वारा करवाई गई थी?

23 / 60

देश में किस प्रकार की सरकार वर्तमान में है ?

24 / 60

‘लैपिली‘ क्या है ?

25 / 60

गुर्जर प्रतिहार शासक मिहिरभोज प्रथम ने किस अभिलेख में ‘आदिवराह’ की उपाधि धारण की ?

26 / 60

संगत है-

27 / 60

देश में राष्ट्रीय राजमार्गो के कितने प्रतिशत आवागमन होता है ?

28 / 60

भारतीय संविधान की निम्नलिखित विशेषताओं में से कौनसी एक इस बात की सूचक है कि वास्तविक कार्यपालक शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद ने निहित है ?

29 / 60

निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रस्ताव भारत में मंत्रिपरिषद द्वारा रखा जा सकता है ?

30 / 60

भारत का दुसरा परमाणु विद्युत गृह कौनसा है ?

31 / 60

दिल्ली-मुम्बई इंडस्ट्रियल काॅरीडाॅर योजना कौनसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरू की गई है ?

32 / 60

‘डाइक‘ क्या है ?

33 / 60

‘छाया-मंत्रिमंडल‘ किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है ?

34 / 60

असत्य है ?

35 / 60

ओजोन गैस (परत) को प्रभावित करने वाली गैस है ?

36 / 60

तंजोर का वृहदेश्वर मंदिर का निर्माण किस चोल शासक ने करवाया था?

37 / 60

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति से संबंधित प्रधानमंत्री के कुछ कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है ?

38 / 60

राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोजन निगम (रीको) ने एक जापानी कम्पनी से नीमराणा औद्योगिक क्षेत्र में जापानी इकाईयां स्थापित करने के लिए डव्न् हस्ताक्षरित किया है। वह जापानी कंपनी है:

39 / 60

राजस्थान में ‘निर्यात-संवर्धन औद्योगिक उद्यान‘ को निम्न की सहायता से स्थापित किया ?

40 / 60

लोक कल्याण का अर्थ है ?

41 / 60

राजस्थान में जैव प्रोद्योगिकी नीति कब जारी हुई ?

42 / 60

ईस्सटर के त्योहार के पीछे ईसाइयों की भावना है-

43 / 60

किस सदन के सदस्यों द्वारा बहुमत से अविश्वास प्रस्ताव पास होने पर मंत्रिपरिषद को त्यागपत्र देना पड़ता है ?

44 / 60

निम्नलिखित में से राष्ट्रीय विकास समिति का अध्यक्ष कौन होता है ?

45 / 60

सुमेलित कीजिए- मेला स्थान व तिथि
A कजली तीज का मेला 1.भाद्रपद कृष्णा तृतीया बूंदी
B वीरपुरी का मेला 2.श्रावण मास अंतिम सोमवार मंडोर
C सौरत का मेला 3.शिवरात्रि माण्डलगढ़ (भीलवाड़ा)
D कोलायत मेला 4.कार्तिक पूर्णिमा कोलायत (बीकानेर)

46 / 60

सुमेलित कीजिए - सूची -1.(पार्क) सूची-2.(जिले)
A स्टोन पार्क 1.नीमराना अलवर
B बायो-टैक्नोलाॅजी पार्क 2.जयपुर जोधपुर कोटा उदयपुर
C सूचना-तकनीक पार्क 3.सीतापुरा जयपुर
D जापानीज पार्क 4.धौलपुर व करौली

47 / 60

राजस्थान का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है ?

48 / 60

जावा के बोरोबुदूर बोद्ध मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में किस वंश के शासको ने करवाया था ?

49 / 60

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के त्यागपत्र देने के उपरांत निम्नांकित में से कौनसी एक सही स्थिति नहीं है ?

50 / 60

निम्नलिखित में से गलत युग्म को पहचानिए-

51 / 60

राजस्थान मे निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 लागु किया गया

52 / 60

हेनसांग की भारत यात्रा के समय सूत्री कपड़ों के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध नगर था?

53 / 60

राजशेखर द्वारा रचित पुस्तक नहीं है?

54 / 60

निम्नलिखित कथना पर विचार कीजिए:
1.राष्ट्रपति भारत सरकार का कार्य अधिक सुविधापूर्वक किए जाने के लिए और मंत्रियों में उक्त कार्य के आवंटन के लिए नियम बनाएगा।
2.भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्यवाहिनी प्रधानमंत्री के नाम से की हुई कही जाएंगी।
उपर्यक्त कथनों मे से कौन-सा/से सही है ?

55 / 60

सुमेलित नहीं है ?

56 / 60

राजस्थान स्टेट हाइवेज आॅथोरिटी का गठन कब किया गया ?

57 / 60

विश्व का सबसे ऊंचा ज्वालामंुखी है ?

58 / 60

कन्नौज पर अधिकार के लिए हुए त्रिकोणीय संघर्ष में इनमें से किसने हिस्सा नहीं लिया था?

59 / 60

कांस्य की नटराज की मूर्ति किस राजवंश के शासको की मूर्तिकला का उत्कृष्ट नमूना है?

60 / 60

‘भूकम्प आने का कारण नहीं है ?

Your score is

0%

आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *