By | July 28, 2020

तमन्चाशाही सिक्का किस रियासत की टकसाल से जारी हुआकरता था? 

धौलपुर


तप्‍त कुंड कौन सी नदी के किनारे पर स्थित प्राकृतिक गर्म पानी का कुंड है? 

अलकनंदा


तनाब हार्मोन किसे कहते है ? 

ए.वी.ए (एबसिसीक एसिड)


तत्वों के एक वर्ग जिसे दुर्लभ मृदा धातु कहते हैं की कम आपूर्ति पर चिन्ता जताई गई | क्यों ? 1. चीन जो इन तत्वों का सबसे बड़ा उत्पादक है द्वारा इनके निर्यात पर कुछ प्रतिबन्ध लगा दिया गया है | 2. चीन ऑस्ट्रेलिया कनाडा और चिली को छोड़कर अन्य किसी भी देश में ये तत्व नहीं पाए जाते हैं | 3. दुर्लभ मृदा धातु विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रानिक सामानों के निर्माण में आवश्यक है और इन तत्वों की माँग बढती जा रही है | उपरोक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/ हैं ? 

1 और 3


तटीय रोधिका कैसी स्थलाक्रति है?

सागरीय जल निक्षेपित


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *