धारणीय विकास भावी पीढ़ियों के अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के सामर्थ्य से समझौता किए बगैर वर्तमान की आवश्यकताओं को पूरा करता है| इस परिप्रेक्ष्य में धारणीय विकास का सिद्धान्त किस एक सिद्धान्त के साथ स्वाभाविक रूप से जुड़ा हुआ है ?
धारण क्षमता
धान की खेती करने के साक्ष्य कहां से प्राप्त हुए हैं ?
कोलडिह्वा
धान का अंगमारी रोग किस जीवाणु के कारण होता है?
जैन्थोमोनास ओराइजी
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है?
जस्ता
धातुओं के साथ संयोग कर पारा क्या बनाता है?
अमलगम