पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार ) अधिनियम 1996 के अन्तर्गत समाविष्ट क्षेत्रों में ग्राम सभा की क्या भूमिका/शक्ति है ? 1. ग्राम सभा के पास अनुसूचित क्षेत्रों में भूमि का हस्तान्तरं रोकने की शक्ति होती है | 2. ग्राम सभा के पास लघु वनोपज का स्वामित्व होता है | 3. अनुसूचित क्षेत्रों में किसी भी खनिज के लिए खनन का पट्टा अथवा पूर्वेक्षण लाइसेन्स प्रदान करने हेतु ग्राम सभा की अनुशंसा आवश्यक है |
ये सभी
पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था कौन है?
राष्ट्रीय विकास परिषद
पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है?
रास्ट्रीय विकास परिषद् द्वारा
पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कौन तैयार करता है?
राष्ट्रीय विकास परिषद
पंचवटी कौन-सा समास है?
द्विगु