संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार महान्यावादी की व्यवस्था की गई है?
अनुच्छेद 76
संविधान के किस अंग/अध्याय में सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक न्याय की व्यवस्था चर्चित है?
प्रस्तावना में
संविधान के किन अनुच्छेदों में राज्य के नीति-निदेशक तत्व वर्णित हैं?
अनुच्छेद 36 से 51 तक
संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?
साधारण बहुमत
संविधान की किस अनुसूची में केन्द्र एवं राज्यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा दिया हुआ है?
सातवीं अनुसूची में