By Suchitra | May 13, 2020 0 Comment 0% 8 Created by Surendra Economics GK Quiz Set 5 अर्थशास्त्र सामान्य ज्ञान ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 भारतीय विदेशी वयापार संस्थान कहाँ स्थित है ? अहमदाबाद नई दिल्ली हैदराबाद मुम्बई 2 / 25 प्रत्येक वित्तीय वर्ष से ही व्यय के प्रत्येक मद का नया मूल्यांकन करके बजट बनाना कहलाता है ? जीरो बेस्ड बजट परफार्मेन्स बजट फ्रेश बजटिंग डेफिसिट बजट 3 / 25 शिक्षक द्वारा अपने पुत्र को पढ़ाना कौन-सी क्रिया है ? इनमें से कोई नहीं आर्थिक अनार्थिक दोनों ही 4 / 25 भारत में गरीबी हटाओ का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अंतगर्त दिया गया था ? तीसरी दसवाँ पाँचवीं दूसरी 5 / 25 बांग्लादेश की मुद्रा का क्या नाम है ? दीनार टका डॉलर रुपया 6 / 25 ज्ञान प्रकाश समिति का सम्बन्ध किससे था ? शेयर घोटाला औद्योगिक रुग्णता चारा घोटाला चीनी घोटाला 7 / 25 आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ? जुलाई 1991 जुलाई 1995 जुलाई 1992 जुलाई 1980 8 / 25 विश्व में कॉफी उत्पादन में भारत का स्थान है ? पाँचवाँ चौथा छठा सातवाँ 9 / 25 भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है ? इनमें से कोई नहीं अमर्त्य सेन पी. चिदम्बरम डॉ. मनमोहन सिंह 10 / 25 वह भारतीय राज्य जिसका वित्तीय लेन-देन भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से नहीं होता है ? गोआ जम्मू -कश्मीर सिक्किम अरुणाचल प्रदेश 11 / 25 द्वितीय हरित क्रान्ति का सम्बन्ध होगा ? चावल के उत्पादन से अधिक उपज देने वाले बीजों से गेहूँ के उत्पादन से जैव प्रौद्योगिकी के प्रयोग से 12 / 25 भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ? प्राथमिक क्षेत्र सभी का बराबर द्वितीयक क्षेत्र तृतीयक क्षेत्र 13 / 25 ऑपरेशन फ्लड किस कार्य से सम्बन्धित है ? दुग्ध उत्पादन ये सभी गेहूँ उत्पादन जल संचयन 14 / 25 किसने कहा था कि आधुनिक विश्व में उद्योग मुद्ररूपी वस्त्र धारण किये हुए है ? पीगू ट्रेस्कॉट मार्शल क्राउथर 15 / 25 विश्व में तम्बाकू उत्पादन में भारत का स्थान है ? तीसरा पहला चौथा दूसरा 16 / 25 निम्नलिखित में से किस संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक सीमित है ? नाबार्ड भारतीय स्टेट बैंक भातीय रिजर्व बैंक औद्योगिक वित्त निगम 17 / 25 निम्न में से किस एक जगह मुक्त व्यापार क्षेत्र नहीं है ? इनमें से कोई नहीं तिरुअनन्तपुरम विशाखापत्तनम मुम्बई 18 / 25 भारत में विदेशी मुद्रा का सर्वाधिक भाग खर्च होता है ? पेट्रोलियम के आयात पर तकनीकी ज्ञान के आधार पर लौह-इस्पात के आयात पर खाद्यान्नों के आयात पर 19 / 25 हमारे देश में किस मुद्रा को वैधानिक मान्यता प्राप्त है ? साख-मुद्रा वस्तु मुद्रा चेक पत्र-मुद्रा 20 / 25 भारत में तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? गुवाहाटी में हीरापुर में मुम्बई में देहरादून में 21 / 25 विश्व में कोयला उत्पादन में अग्रणी देश है ? चीन रूस सं. रा. अ. भारत 22 / 25 बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है ? देवास इनमें से कोई नहीं मुम्बई नासिक 23 / 25 खेती की अनिश्चितता को कम किया जा सकता है अपनाकर ? विविधीकृत खेती विशिष्ट कृषि पद्धति इनमें से कोई नहीं फसल उत्पादन में संकर बीज प्रयोग 24 / 25 आलू उत्पादन के मामले में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ? पाँचवाँ पहला आठवाँ तीसरा 25 / 25 निम्नलिखित में आर्थिक विकास की बेहतर माप कौन-सी है ? निवलराष्ट्रीय उत्पाद प्रति व्यक्ति आय सकल घरेलू उत्पाद प्रयोज्य आय कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback