जब किसी वस्तु की मांग में प्रतिशत परिवर्तन उसके मूल्य में प्रतिशत परिवर्तन से कम होता है तो उसकी मांग क्या कहलाती है?
बेलोच
वस्तु के मूल्य में अधिक परिवर्तन होने पर उसकी मांग में परिवर्तन नहीं होता| इसे कौन – सी मांग कहा जायेगा?
पूर्णत: बेलोचदार
दो देशों के बीच वस्तु-विनिमय (एक्सचेंज ऑफ़ कॉमोडिटीज) को क्या कहा जाता है?
द्विपक्षीय व्यापार
रु.500 और रु. 1000 के 2005 से पहले के करंसी नोट बदलने की भारतीय रिजर्व बैंक की अंतिम सीमा क्या है?
31 दिसम्बर 2015
जब किसी वस्तु का उत्पादन एक यूनिट द्वारा बढ़ जाता है तो कुल लागत में होने वाला योग क्या कहलाता है?
सीमांत लागत