By Suchitra | May 4, 2020 0 Comment 0% 20 Political Science GK Quiz Set 4 राजनीति विज्ञान से सम्बंधित ऑनलाइन टेस्ट 1 / 25 उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आचरण पर बहस कहाँ की जा सकती है ? विधानसभा में लोकसभा में संसद में इनमें से कोई नहीं 2 / 25 लोकसभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है ? विघटन द्वारा इनमें से सभी द्वारा स्थगन द्वारा सत्रावसान द्वारा 3 / 25 न्यायिक पुनर्विलोकन का अधिकार किसे है ? उच्च न्यायालय राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय लोकसभा 4 / 25 राष्ट्रपति पद के चुनाव के संबंधि विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है ? संसदीय समिति निर्वाचन आयोग लोकसभा अध्यक्ष उच्चतम न्यायलय 5 / 25 राज्य सभा कब भंग होती है ? 4 साल बाद कभी नहीं संकटकाल में 6 साल बाद 6 / 25 किस दल ने दो वर्ष के समय में दो प्रधानमंत्री दिए ? जनता पार्टी भारतीय जनता पार्टी जनता दल समाजवादी जनता पार्टी 7 / 25 निम्नलिखित में से कौन एक क्षेत्रीय दल है ? भाजपा जनता दल अकाली दल काँग्रेस 8 / 25 भारतीय जनता पार्टी का चिन्ह क्या है ? कमल घड़ी लालटेन हाथी 9 / 25 भारत में वित्तीय आपातकाल की घोषणा आजतक कितनी बार की गई है ? 5 बार 3 बार कभी नहीं 1 बार 10 / 25 स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? अनन्तशयनम् आयंगर सरदार हुकुम सिंह नीलम संजीव रेड्डी गणेश वासुदेव मावलंकर 11 / 25 'गरीबी हटाओ' नारे के साथ किसका नाम जुड़ा है ? मोतीलाल नेहरू महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू इन्दिरा गांधी 12 / 25 किसी अधिनियमित संविधान का सबसे पहले उदाहरण है ? रुसी संविधान फ्रेंच संविधान अमरीकी संविधान चीनी संविधान 13 / 25 भारतीय संविधान में तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति का प्रावधान है ? उच्च न्यायालय में जनपद एवं सत्र न्यायालय में सर्वोच्च न्यायालय में इनमें से सभी में 14 / 25 किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है ? विधि विभाग का महासचिव एडवोकेट जनरल सालिसिटर जनरल एटॉर्नी जनरल 15 / 25 संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है ? अनुच्छेद 368 अनुच्छेद 356 अनुच्छेद 360 अनुच्छेद 352 16 / 25 प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन है ? के. सी. नियोगी एन. के. पी. साल्वे के. सी. पन्त के. संथानम 17 / 25 पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ? ग्राम मुखिया ग्राम सेवक पंचायत समिति सरपंच 18 / 25 उपचुनाव कराया जाता है ? कभी भी 3 वर्ष बाद 2 वर्ष बाद 5 वर्ष बाद 19 / 25 भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व ग्रहण किये गये है ? पूर्व सोवियत संघ से ब्रिटेन से फ्रांस से आयरलैंड से 20 / 25 किस वाद ने संसद को मौलिक अधिकार में संशोधन का अधिकार दिया ? सज्जन कुमार वाद गोलकनाथ वाद केशवानन्द भारती वाद राजनारायण बना इंदिरा गाँधी वाद 21 / 25 नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है ? कुछ का नहीं हाँ विवादग्रस्त है 22 / 25 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है ? अटल बिहारी वाजपेयी मोरारजी देसाई मोहन भागवत केशव बलिराम हेडगेवार 23 / 25 निम्नलिखित में से कौन-सा विषय संघ सूची के अन्तगर्त समाविष्ट है ? लोक स्वास्थ्य जनगणना भू-आगम पुलिस 24 / 25 निम्न उच्च न्यायालयों में से कौन एक से अधिक राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश के लिए है ? महाराष्ट्र इलाहाबाद गुवाहाटी दिल्ली 25 / 25 विधेयकों पर प्रवर समितियों में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी तक हो सकती है ? 30 15 20 कोई निश्चित नहीं कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback